बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) पोषण मिशन को प्रभावी गति देने और जमीनी स्तर पर किये जा रहे प्रयासों की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने आज प्रेरणा एप बटन दबाकर लांच किया। इसी के साथ छोटे बच्चो की प्रभावी लर्निंग के लिए बाल पिटारा एप भी लांच हुई। बीते वर्षो में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा किये गए क्षमातावर्धक कार्यो पर आधारित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।
कन्नौज के विकास भवन सभागार में यह कार्यक्रम एलसीडी द्वारा सजीव प्रसारण के रूप में देखा गया।
इस लाइव प्रसारण कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी सीडीओ सुशील कुमार सिंह ने की जबकि भाजपा के जिला महामंत्री अवधेश राठौर इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि की भूमिका में दिखाई दिए उनके साथ सांसद सुब्रत पाठक के वैयक्तिक सहायक भी थे।
आईसीडीएस स्टाफ को सम्बोधित करते हुए प्रभारी सीडीओ ने कहा कि पीएम ने पोषण माह को राष्ट्रीय अभियान के रूप में लिया है। उनकी प्रेरणा व मार्गदर्शन में प्रदेश और जिले में पोषण अभियान मजबूती से बढ़ा है। जिले ने इसमें बेहतर सफलता पाई है। श्री सिंह ने कहा कि कई बार कार्य अच्छे होने के बावजूद कार्यों को डाटा फॉर्म में अपलोड न करने के कारण हम पिछड़ते हैं, इसलिए हर डाटा को अपलोड करना आवश्यक है। ताकि जब भी जनपद व शासन स्तर पर मॉनीटरिंग हो तो सारी जानकारी सही सही उपलब्ध हो और समीक्षा में विभाग बेहतर स्थान पाए।
‘सहयोग’ ऐप के लिए मास्टर ट्रेनर का दो दिवसीय प्रशिक्षण लखनऊ के होटल दयाल पैराडाइज में पहले ही संपन्न हो चुका है। मास्टर ट्रेनर के रूप में इस प्रशिक्षण में तालग्राम की परियोजना अधिकारी डॉ पूजा सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त किया था। उनके मुताविक सहयोग एप सहयोगात्मक पर्यवेक्षण पोषण कार्यक्रमों में कार्यकत्रियों और मुख्य सेविकाओं को अपने स्वयं के कार्य प्रदर्शन को लगातार सुधारने में मदद करने की एक प्रक्रिया है। सहयोगात्मक पर्यवेक्षण द्वारा पोषण कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन में सुधार करके गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए सक्षम बनाया जाता है। सहयोगात्मक पर्यवेक्षण की प्रक्रिया को सुदृढ़ करने के लिए ‘सहयोग’ नाम से एक सरल, उपयोग में आसान, मोबाइल आधारित ऐप विकसित किया गया है। इस ऐप की मदद से मुख्य सेविका और सीडीपीओ अपने अपने अधीनस्थों का सहयोगात्मक पर्यवेक्षण कर पाएंगे जिससे आंगनबाड़ी कार्यकत्री विभाग द्वारा लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य और पोषण सेवाओं को समुदाय तक प्रभावी तरीके से पहुंचा सकेंगे। जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों को तथा समस्त मुख्य सेविकाओं को सहयोगात्मक पर्यवेक्षण एवं ‘सहयोग’ ऐप पर प्रशिक्षण विभागीय निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रदान किया जाएगा। इस कार्य हेतु डेवलपमेंट पार्टनर का भी पूरा सहयोग लिया जाएगा।