बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार ने दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मनाये जाने का निर्णय लिया है। इस सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथि में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उक्त के क्रम में आज दिनाँक 18 सितम्बर,2022 को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया।
विनोद दीक्षित चिकित्सालय में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र राजपूत द्वारा किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी/जिला प्रवक्ता शरद मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, मिंटू दुबे, विशाल शुक्ला आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री राजपूत ने कहा कि प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा”मनाया जा रहा है। इस पखवाड़े के अंतर्गत सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया जा रहा है। कहा कि “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज दिनाँक 18 सितम्बर को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। कहा कि आज अवकाश दिवस के दिन भी समस्त ओपीडी संचालित रही है। कोविड टीकाकरण का कार्य किया गया है और इसके साथ ही पोलियो के कैम्प आयोजित किये गए है। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के कैम्प भी आयोजित किये गए है। इसके साथ ही साथ फैमली प्लांनिग के कैम्प भी लगाए गए है।
श्री राजपूत ने कहा कि देश की मोदी एवं प्रदेश की योगी सरकार ने संकल्प लिया है कि अन्तिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा, जो सपना सच होता दिख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने इस सेवा पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 5 जनपदों को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार भारत सरकार ने सेवा पखवाड़ा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 जनपदों को सम्मानित करने का फैसला लिया है। इस मौके चिकित्सक एवं आमजनमानस उपस्थित रहे।