बृजेश चतुर्वेदी
तिर्वा।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश सरकार ने दिनांक 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक “सेवा पखवाड़ा” मनाये जाने का निर्णय लिया है। इस सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत विभिन्न विभागों द्वारा निर्धारित तिथि में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में आज दिनाँक 18 सितम्बर,2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तिर्वा पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया गया।
समुदाय स्वास्थ्य केंद्र तिर्वा में स्वास्थ्य सेवा पखवाड़ा आयोजन का उद्घाटन करते भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री हरिबक्स सिंह, कोषाध्यक्ष /पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार गुप्ता मंडल अध्यक्ष मिथिलेश बाथम और डॉ. राजन शर्मा (अधीक्षक), डॉ सरोज मेडिकल (ऑफिसर ),शिव प्रकाश राजपूत (चीफ फार्मासिस्ट), सुरेश कुमार (फार्मासिस्ट ),सर्वेश कुमार एआरओ, महेंद्र सिंह लैब टेक्नीशियन,अजय पाल सिंह (फार्मासिस्ट) विशेष रूप से मौजूद रहे।
इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व चेयरमैन विनोद गुप्हात ने कहा कि “सेवा पखवाड़ा” के अंतर्गत आज दिनाँक 18 सितम्बर को सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया है। कहा कि आज अवकाश दिवस के दिन भी समस्त ओपीडी संचालित रही है। कोविड टीकाकरण का कार्य किया गया है और इसके साथ ही पोलियो के कैम्प आयोजित किये गए है।
आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के कैम्प भी आयोजित किये गए है। इसके साथ ही साथ फैमली प्लांनिग के कैम्प भी लगाए गए है।