फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आगामी त्यौहारों को देखते हुए एफएसडीए विभाग ने 8 नमकीन भण्डारों पर पहुंचकर यूज्ड आयल की जांच की, जिसमें 3 नमकीन प्रतिष्ठानों से सर्वे सेम्पल लिये गए।
आपको बतादें कि खादय सुरक्षा अधिकारी विजेन्द्र कुमार व अरुण कुमार मिश्रा ने आज शहर के कई नमकीन प्रतिष्ठानों पर जाकर यूज्ड आयल की जांच की जिसमें 8 नमकीन प्रतिष्ठान श्री कृष्ण नमकीन भण्डार,सूर्या नमकीन भण्डार,किशन नमकीन भण्डार,शिव नमकीन भण्डार,वैष्णों नमकीन भण्डार,अम्मा नमकीन भण्डार,दुर्गा इण्टरप्राइजेज,श्री दुर्गा नमकीन एंव मिष्ठान भण्डार,शिव नमकीन भण्डार,वैष्णों नमकीन भण्डार, दुर्गा इण्टरप्राइजेज पर पहुंच मौके पर जांच की। साथ ही तीन प्रतिष्ठानों शिव नमकीन भण्डार,वैष्णों नमकीन भण्डार, दुर्गा इण्टरप्राइजेज से सर्वे सेम्पल लिया।
Check Also
कन्नौज : कांग्रसियों ने धूमधाम से मनाई नेहरू की 135वीं जयंती
बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज जिला कांग्रेस कार्यालय मकरंद नगर में जिला अध्यक्ष दिनेश …