कन्नौज : सीओ सदर ने छापा मारकर पकड़ा जुए का अड्डा, मोटी रकम और 5 जुआरी पकड़े

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना गुरसहायगंज क्षेत्र के रामगंज में स्थित मकान को जुंए के अड्डे के रुप में संचालित करने वाले पांच शातिर अभियुक्त गुरसहायगंज पुलिस ने गिरफ्तार किये है इनके कब्जे से 2,75,670 /- (दो लाख पचहत्तर हजार छः सौ सत्तर रुपये) ,05 मल्टीमीडिया फोन, एक हुंडई एक्सेंट कार नं0 एचआर 26 सीएच 2671 व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किये है।

 क्षेत्राधिकारी सदर डा0 प्रिंयका बाजपेयी के नेतृत्व में चलाये जा रहे अभियान “अभियान अंकुश” के तहत थाना क्षेत्र गुरसहायगंज में अपराध व अपराधियों में प्रभावी अंकुश लगाने के क्रम में थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा जुंआ का अड्डा चलाने वाले अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुये 05 अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार कर जेलभेजा गया।

 पुलिस को सूचना मिली कि रामगंज में रामनिवास राठौर उर्फ दद्दू कुछ व्यक्तियों के साथ अपने घर को जुंए के अड्डे के रुप में संचालित कर जुंआ खेलने वालों से मोटी रकम बतौर कमीशन वसूलता था। इस पर थाना गुरसहायगंज पुलिस द्वारा “अभियान अंकुश”  के तहत उक्त मकान पर छापेमारी की गयी तो मौके पर जुंआ का अड्डा चलाने वाले 05 अभियुक्त मय कुल 2,75,670 रुपये व अन्य उक्त अपराध से सम्बन्धित सामग्री के साथ गिरफ्तार हुये। गिरफ्तारी के दौरान उक्त गैंग का सरगना अभियुक्त रामनिवास राठौर उर्फ दद्दू अन्धेरे का फायदा उठाकर भाग गया जिसकी तलाश हेतु लगातार सम्भावित स्थानों पर छापेमारी की जा रही हैं। उक्त बरामदगी व जुर्म के आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध अन्तर्गत धारा 3/4  जुंआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।  समस्त आरोपियों पर उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त अपराध से अर्जित की गयी सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही भी सुनिश्चत की जायेगी।

इस मामले में जीशान उर्फ रिहान पुत्र झम्मू उम्र 30 वर्ष नि0 मो0 बगिया फजल इमाम गढिया कोतवाली कन्नौज, मो0 शाहिद पुत्र मो0 अनीश उम्र 22 वर्ष नि0 हाजीगंज खुर्द नई बस्ती कोतवाली कन्नौज, साहबे आलम पुत्र बसीरउद्दीन उम्र 30 वर्ष नि0 कचेहरी टोला कोतवाली कन्नौज, मो0 हुसैन पुत्र मो0 आमीन उम्र 22 वर्ष नि0 4/130 पुराना कानपुर थाना नवाबगंज जिला कानपुर नगर और शहनवाज उर्फ शानू पुत्र मुजीब उलहसन उम्र 32 वर्ष नि0 मो0 अजयपाल लाखन चौराहा कोतवाली कन्नौज को गिफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस टीम का नेतृत्व स्वयं सीओ सदर डॉ प्रियंका बाजपेयी ने किया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *