कायाकल्प के जरिये अव्यवस्था दूर करने के दिये निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) प्रदेश की महिला कल्याण और बाल विकास राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने एक निजी कार्यक्रम के तहत जनपद आकर प्रसिद्ध द्वारा गोवर्धनी देवी मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की।
मन्त्री ने मंदिर के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनवाड़ी केंद्र भाऊ बुजुर्ग का निरीक्षण किया। अपने घोषित कार्यक्रम से लगभग तीन घण्टे विलंब से चल मंत्री जिस समय विद्यालय पहुंची छुट्टी हो चुकी थी किंतु पूर्व सूचना के कारण विद्यालय और आंगनवाड़ी का स्टाफ वहां रुका हुआ प्रतीक्षारत था। यहां आईसीडीएस की ओर से कन्नौज रामिन की परियोजना अधिकारी विजय लक्ष्मी दुबे ने माल्यार्पण कर मंत्री का स्वागत किया।
मंत्री ने केंद्र की व्यवस्थाओं को देखा गया। मंत्री द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र में मरम्मत व पुताई तथा विद्युतीकरण न होने पर भारी रोष व्यक्त किया गया।मंत्री ने शिक्षकों को बुलाकर ग्राम प्रधान के माध्यम से केंद्र की मरम्मत-पुताई तथा विद्युतीकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ऑपरेशन कायाकल्प के जरिये विद्यालय की सभी अव्यवस्थाओं को भी तत्काल काम शुरू करवा कर एक पखवाड़े में पूरा करने के निर्देश दिए। मंत्री ने घोषणा की की आज से 20 दिन बाद वे पुनः गोवर्धनी देवी के दर्शन करने आएंगी और तब उन्हें सम्पूर्ण व्यवस्था सुचारू मिलनी चाहिए।
इस कार्यक्रम में तालग्राम की परियोजनाधिकारी डॉ पूजा सिंह भी उनके साथ रही।
यहां से मंत्री का काफिला आशा होटल पहुंचा जहां मंत्री ने एक और निजी कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने निरीक्षण भवन में पूर्व घोषित विभागीय समीक्षा बैठक को निरस्त कर डीपीओ राजेश वर्मा को होटल में ही बुला भेजा और यही उनसे विभाग के बारे में संक्षिप्त वार्ता की। यही मंत्री से जिला प्रोवेशन अधिकारी इरा आर्या ने भी भेंट की और विभागीय प्रगति की जानकारी दी। इसके बाद एक और मंदिर में देवी दर्शन कर मंत्री कानपुर रवाना हो गयी।