विवेक यादव और शंशाक सक्सेना ने सैफई पहुंच नेता जी को दी श्रद्धाजंलि

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो ) पंचतत्व में विलीन हुए पूर्व रक्षा मंत्री मा0 मुलायम सिंह यादव को आज समाजवादी युवजन सभा के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विवेक सिंह यादव एंव निवर्तमान समाजवादी छात्रसभा जिलाध्यक्ष शंशाक सक्सेना ने सैफई पहुंचकर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
जिसके उपरांत पार्टी के दोनो निवर्तमान पदाधिकारियों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को अपनी संवेदनाएं प्रकट की। इस अवसर पर विवेक यादव ने आवाज न्यूज संवाददाता से बात कर कहा कि जो लगाव इस देश के आम जनमानस को नेताजी से था उतना लगाव शायद ही किसी नेता के प्रति उन्होंने अपने जीवन काल में देखा हो यहां तक कि उन्होंने बताया कि एक 10 साल का बच्चा जो महाराजगंज से चलकर नेताजी का अंत्येष्टि स्थल देखना और नेताजी को श्रद्धांजलि देना चाहता था जो कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर जीआरपी द्वारा पकड़ लिया गया, उसकी जैसे ही जानकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी को हुई उन्होंने उसके घर पर गाड़ी भेज करके उसको सैफई बुलाया। इतने बड़े जननेता के पुत्र श्री अखिलेश यादव जी का भी उतना ही बड़ा विशाल हृदय है। ऐसे नेता के साथ रहना और ऐसी पार्टी के लिए काम करना हम लोगों के लिए किस्मत और गर्व की बात है। इसके उपरांत विवेक यादव ने नेताजी की अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचकर उन्हें पुष्प अर्पित किए।
शंशाक सक्सेना ने कहा कि नेता जी जमीनी नेता थे। नेता जी गरीबों एंव असहाय के दिलों पर राज किया करते थे। जिसका उदाहरण देश वासियों को तब देखने को मिला जब नेता जी के अंतिम दर्शन में सैफई में जनसैलाब उमड पड़ा।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *