फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते कल कानपुर में यूपी टेट के लीक हुए पेपर के बाद जहां एक ओर परिक्षार्थियों का सरकार पर गुस्सा फूटा है वहीं दूसरी ओर सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के योगी सरकार पर हमला होने करने के बाद आज जिला समाजवादी पार्टी ने राज्यपाल को संबोधित एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से लोहिया वाहनी एंव युवजनसभा के पदाधिकारियों ने मौजूदा सरकार पर यूपी टेट लीक पेपर मामले में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यूपी टेट 2021 परीक्षा सरकार की बदनियती व भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। टेट का पेपर लीक होना यह सिद्ध करता है कि सरकार में बैठे लोग प्रदेश के बेरोजगार नौजवानों के भविष्य को दरकिनार कर अपने चंद लोगों को लाभ पहुंचाना चाहती है। ऐसा प्रतीत होता है कि भाजपा यूपी के बेराजगार नौजवानों के भविष्य के प्रति गंभीर नहीं है। हमारी मांग है कि सरकार 15 दिन में पुनः टेट की परीक्षा आयोजित कराये। इस परीक्षा के चलते प्रदेश व हमारे जनपद फर्रुखाबाद में मार्ग दुर्घटना में मृत हुए रजनेश कुमार पाल पुत्र केन्द्र पाल निवासी नगला नैन भोलेपुर,फतेहगढ़ को 20 लाख का मुआवजा दिया जाए और परिवार के एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए।
इस अवसर पर मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष शंशाक सक्सेना,लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष अनुराग यादव,मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी सहित अन्य कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …