फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) थाना जहानगंज पुलिस ने आज महज दो दिन में गुमशुदा सनी को परिजनों के हाथों सुपुर्द किया है यह जानकारी थाना जहानगंज प्रभारी ने दी।
उन्होनें बताया कि विगत 8 नंवबर को सनी पुत्र दिलीप कुमार जो कि गुम हो गया था जिसके लिए एक सादा वर्दी में टीम बनाई गई थी जिस टीम ने महज दो दिन में ही सनी को ढूंढ लिया। सनी आज सुबह पाचांलघाट पुरानी घटियाघाट से थाना जहानगंज पुलिस ने बरामद किया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया। जिससे परिजनों के चेहरों पर खुशी आ गई और परिजनों ने पुत्र सनी के मिलनें पर थाना जहानगंज पुलिस की इस कार्यशैली की सराहना की।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …