पांच जेलर और 16 डिप्टी जेलर को मिली तैनाती, स्मिता भाटिया को केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़ भेजा गया

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शासन ने नए 16 डिप्टी जेलर और प्रमोशन पाए पांच जेलर को तैनाती दे दी है। जेलर अमरजीत सिंह को जिला कारागार उन्नाव, सुरेश बहादुर सिंह को जिला कारागार लखनऊ, कमलेश किशोर मिश्रा को जिला कारागार ललितपुर, राम नरेश को जिला कारागार आजमगढ़ और जीवन सिंह को जिला कारागार बरेली में तैनाती दी गई है।
इसी तरह डिप्टी जेलरों में स्मिता भाटिया को केन्द्रीय कारागार फतेहगढ़, गौरव कुमार को सोनभद्र, ऋषि राज राय को लखनऊ, अजित कुमार सिंह को सुल्तानपुर, कार्तिकेय गुप्ता को देवबंद, रतन प्रिया को वाराणसी, निखिल श्रीवास्तव को अलीगढ़, सौमित्रदेव त्रिपाठी को केन्द्रीय कारागार बरेली, अंकित कुमार को जिला कारागार आजमगढ़, मैत्रीय शर्मा को उन्नाव, सुमरा अंसारी को सीतापुर, पूजा मिश्रा को मेरठ, विशाल मद्वेशिया को केन्द्रीय कारागार आगरा, शिखर को केन्द्रीय कारागार नैनी, प्रवीण सिंह को मुरादाबाद और तेजपाल को जिला कारागार एटा का डिप्टी जेलर बनाया गया है। यह जानकारी विभागीय मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने दी है।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *