कन्नौज : मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 347 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे

सांसद, डीएम, सीडीओ और जनप्रतिनिधियों ने दिया आशीर्वाद

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी गरीब बेटियों की शादी का बीड़ा उठाया है। बेटियों की पढ़ाई, शिक्षा एवम शादी हेतु सरकार कटिबद्व है। आज 200 वर-वधुओं का विवाह सम्पन्न कराया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक पुनीत कार्य है, इससे समाज के प्रत्येक गरीब परिवार के व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है।

 आज सांसद सुब्रत पाठक, जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल, ब्लाक प्रमुख प्रतिभा देवी, मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0 सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि एंव अधिकारियों द्वारा पीएसएम पीजी कालेज के ग्राउण्ड में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत भगवान श्री गणेश के चित्र पर माल्यार्पण एंव दीप प्रज्ज्वलित कर सामूहिक विवाह का शुभारंभ कर कार्यक्रम में वर-वधुओं को आशीर्वाद दिया। सांसद ने कहा कि बेटियों को समाज की कुरीतियों से बचाने का कार्य मुख्यमंत्री द्वारा किया जा रहा है, जिससे बेटियां बोझ न लगे, जबकि उनका कोई परिवार ही नही है, किन्तु उन्होनें प्रदेश की समस्त गरीब बेटियों को अपने परिवार का सदस्य मानकर उनका बचपन से शिक्षा एंव शादी तक का बीड़ा उठाने का कार्य किया है। आज प्रदेश के साथ ही अन्य प्रदेशों में भी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना की जा रही है। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने वर-वधुओं को आशीर्वाद देते हुये कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना एक ऐसी योजना बनायी गई है जिससे समाज के प्रत्येक गरीब वर्ग के व्यक्तियों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होनें कहा कि सभी कार्य विधिवत रीति रिवाज से ही सम्पन्न कराये गये है। उन्होनें नवविवाहित जोड़ो के कुशल जीवन की मंगलकामनाए करते हुये कहा कि इस सामूहिक विवाह के अन्तर्गत गरीब तबके के लोगों को भी पूर्ण उत्साह एवं रीत रिवाज के साथ सामूहिक विवाह का अवसर मिला है। कहा कि शासन द्वारा निर्धारित सोने, चांदी, वस्त्र तथा नगद धनराशि आदि मुहैया करायी जाती है। उन्होनें यह भी कहा कि आज जिन जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है वह सभी एक नये जीवन की शुरूआत करते हुये अपने जीवन को खुशहाल बनायेगें। उन्होनें शादी समारोह की सराहना करते हुये कहा कि यह गौरव की बात है कि आप लोगों के विवाह समारोह में सांसद, जनप्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में विकास खण्ड कन्नौज, उमर्दा, नगर पंचायत तिर्वा, नगर पालिका कन्नौज, जलालाबाद, गुगरापुर के वर-वधुओं का कार्यक्रम स्थल पी0एस0एम0 पी0जी0 डिग्री कालेज कन्नौज, विकास खण्ड सौरिख का किरन मैरिज होम खड़नी में, विकास खण्ड छिबरामऊ एवं नगर पालिका छिबरामऊ का गोकुलधाम गेस्ट हाउस छिबरामऊ तथा विकास खण्ड तालग्राम, नगर पंचायत समधन, तालग्राम, नगर पालिका गुरूसहायगंज का विकास खण्ड तालग्राम परिसर में वर-वधुओं के 8 निकाह सहित कुल 347 जोड़ों, सामूहिक विवाह रीत रिवाज के साथ सम्पन्न कराये गये।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, जिलाध्यक्ष भाजपा, क्षेत्राधिकारी, परियोजना निदेशक, खण्ड विकास अधिकारी, उपायुक्त मनरेगा, आदि संबंधित अधिकारी एवं कमर्चारी उपस्थित थे।

Check Also

भाजपा में जिलाध्यक्ष पद के लिए 42 नामाकंन

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा में जिलाध्यक्ष पद के लिए आज 42 नामाकंन किये गये। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *