जिले में नौ जनवरी से शुरू होगा नियमित टीकाकरण अभियान

स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई वैक्सीन के रखरखाव के बारे में जानकारी

बीमारियों से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी : डा.गीतम सिंह

कन्नौज(आवाज न्यूज ब्यूरो) | नियमित टीकाकरण को प्रभावी बनाने और वैक्सीन के उचित रखरखाव के बारे में जिला स्तरीय अधिकारियों को सीएमओ सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया |
इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ गीतम सिंह व धनंजय श्रीवास्तव प्रोजेक्ट आफिसर यूएन डी पी मण्डल के वैक्सीन के प्रबंधन और कोल्ड चेन में वैक्सीन के रखरखाव के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण स्वास्थ्य विभाग का बहुत बड़ा व महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसको सफल बनाने के लिए हर जरूरतमंदों के पास आसानी व सही तरीके से पहुंचना बहुत जरूरी है। इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित होना भी आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि नियमित टीकाकरण बच्चों व माताओं को जानलेवा बीमारियों से बचाने का सबसे सशक्त माध्यम है। शत प्रतिशत टीकाकरण लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सभी डेटा का संकलन करके व बेहतर कार्य योजना बनाकर लक्ष्य प्राप्ति की जा सकती है। जिले में नौ जनवरी से विशेष नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा, जिसमें किसी भी कारण से मिजिल्स रूबेला वैक्सीन से छूटे बच्चों को टीकाकरण से प्रतिरक्षित किया जायेगा l
यूएनडीपी के जिला कोल्ड चैन मैनेजर इरशाद वेग ने कहा कि छोटी-छोटी खामियों से काम पर प्रश्न चिन्ह लगता है।इसके लिए इन कमियों को दूर कर टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाकर एक आदर्श स्थापित करें।
उन्होंने वैक्सीन के रखरखाव, तापमान की निगरानी या फिर वैक्सीन की मांग बनाने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी तरह से वैक्सीन की बर्बादी होने से बचने की जरूरत है। जिन वैक्सीन की एक्सपायरी डेट नजदीक हो, उन्हें पहले प्रयोग में लाया जाए।
इस दौरान एसीएमओ डा.डी.पी.आर्या,डा.ब्रजेश शुक्ला सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे ।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *