कन्नौज : पूर्व प्रधान की पीट पीटकर निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) तालग्राम थाना क्षेत्र के नर्रूइया  गांव में बुधवार की देर शाम वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच विवाद के बाद खूनी संघर्ष हो गया । जिसमें वर्तमान प्रधान के परिजनों ने पूर्व प्रधान को लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया । घटना की सूचना मिलते ही छिबरामऊ विधायक व पूर्व खनन मंत्री अर्चना पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर मृतक के परिवार वालों को सांत्वना दी घटना के बाद गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है बताया जा रहा है कि विकास कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप की शिकायत के बाद वर्तमान प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिए गए थे जिसके कारण पूर्व प्रधान व वर्तमान प्रधान में रंजिश चल रही थी।

छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के तालग्राम थाना क्षेत्र के नर्रूया ग्राम पंचायत की सरोजिनी यादव प्रधान के चुनाव में अरुण शाक्य को हराकर प्रधान बनी तभी से पूर्व प्रधान अरुण शाक्य और वर्तमान प्रधान सरोजिनी यादव के बीच रंजिश चलने लगी। ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने सरोजिनी यादव पर विकास कार्यों व हैंडपंप के रिबोर में भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की थी। मामले की जांच के बाद प्रधान के वित्तीय अधिकार सीज कर दिया गए थे। विकास कार्यों को कराने के लिए तीन सदस्य समिति का गठन कर दिया गया था समिति में पूर्व प्रधान को भी शामिल किया गया था।

विकास कार्यों के लिए बनाई गई समिति में पूर्व प्रधान के होने के कारण पूर्व प्रधान गांव के प्राथमिक विद्यालय में हैंडपंप के रिबोर का काम करवा रहे थे तभी किसी बात को लेकर वर्तमान प्रधान व पूर्व प्रधान के बीच कहासुनी हो गई विवाद बढ़ने पर बुधवार की देर शाम वर्तमान प्रधान के परिजनों ने पूर्व प्रधान व उसके भाई विजय और नीलू पर हमला बोल दिया। पूर्व प्रधान को पीट पीट कर घायल कर दिया घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने पूर्व प्रधान को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां से उन्हें फिर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया जिला अस्पताल में पूर्व प्रधान अरुण शाक्य की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई।

घटना की सूचना मिलते हैं जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। छिबरामऊ विधायक व पूर्व खनन मंत्री अर्चना पांडे ने जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से मामले की जानकारी ली और सांत्वना दी। उन्होंने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भी आश्वासन दिया। पुलिस ने विधिक कार्रवाई करने के बाद शव को  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कुँअर अनुपम सिंह ने बताया की दो पक्षों के संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई है आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

Check Also

’करो या मरो’ की राह पर यूपी के बिजलीकर्मी, निजीकरण का टेंडर होते ही अनिश्चितकालीन आंदोलन का ऐलान

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यरो) पूर्वांचल और दक्षिणांचल को प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप के तहत संचालित करने के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *