बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) रविवार को उपजिलाधिकारी सदर द्वारा ग्राम पंचायत अनौगी की सार्वजनिक संपत्ति/भूमि का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत स्थित गाटा संख्या 693 जो कि अभिलेखों में भूमि श्रेणी 5–1 नवीन परती (सरकारी भूमि) के रूप में दर्ज पाई गई। इस पर ग्राम पंचायत निवासी सतीश, पप्पू, कनौजी लाल, गोल्डी, रामसेवक द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटवाकर सरकारी भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया। इसके अतिरिक्त गाटा संख्या 1413, 340 पर अन्य ग्रामवासियों द्वारा (सरकारी भूमि) किए गए अवैध कब्जे को भी हटाया गया साथ ही गाटा संख्या 1413 पर ग्रामनिवासी अमरसिंह यादव व बलवीर सिंह द्वारा बनाए गए पक्के निर्माण को तीन दिवस में हटाने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
उपजिलाधिकारी द्वारा भूमाफिया एवं दबंग किस्म के व्यक्तियों द्वारा सरकारी भूमि पर किए गए अवैध कब्जे को तत्काल हटाने एवं उनके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही करने हेतु तहसील राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया गया।