लोकसभा चुनाव 2024 में 100 सीटों से गिर जाएगी बीजेपी : संजय राउत

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुंबई में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए शिवसेना (यूबीटी) के सांसद और मुख्य प्रवक्ता संजय राउत ने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में केंद्र की सत्ताधारी बीजेपी 100-110 सीटों तक गिर जाएगी। राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा, देश में भाजपा के खिलाफ लहर चल रही है। अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 100-110 सीटों से हाथ धो बैठेगी। इसका मतलब है कि केंद्र में सत्ता में 100 फीसदी बदलाव होगा।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के साथ-साथ ईडी और सीबीआई जैसी तमाम केंद्रीय जांच एजेंसियां, जिनका दुरुपयोग कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी या शिवसेना (यूबीटी) जैसी तमाम विपक्षी पार्टियों पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है, भी बाहर हो जाएंगी। राउत ने कहा कि महाराष्ट्र में, महा विकास अघाडी (एमवीए) 2024 का विधानसभा चुनाव एकजुट होकर 180-185 (288 में से) सीटें जीतने के लिए लड़ेगी और 48 लोकसभा सीटों में से एमवीए गठबंधन 40 जीतेगा।
यह पूछे जाने पर कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन होगा? उन्होंने कहा कि यह कोई भी हो सकता है, लेकिन देश 2024 में केंद्र में सत्ता परिवर्तन देखेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है।
राज्य में भाजपा के लिए भारी उलटफेर की ओर इशारा करते हुए कुछ सर्वे का उल्लेख करते हुए, राउत ने कहा, हमें सर्वेक्षणों पर निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि जमीनी हकीकत स्पष्ट रूप से सत्ता परिवर्तन की ओर इशारा कर रही है।
16 अप्रैल को नवी मुंबई में ’महाराष्ट्र भूषण अवार्ड’ 2022 कार्यक्रम के बाद 13 लोगों की मौत पर राउत ने कहा कि यह सीधे तौर पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की जिम्मेदारी है और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। शिवसेना (यूबीटी) के नेता ने कहा, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उनके इस्तीफे की मांग करने दीजिए। वह गृह मंत्री हैं।

Check Also

समाजवादी पार्टी का सपा सांसद रामजी लाल सुमन पर हमले के विरोध में विशाल धरना प्रदर्शन

‘‘भाजपा पर लगाया दलितों और पीडीए के खिलाफ मानसिकता से काम करने का आरोप’‘‘फर्रुखाबाद l …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *