फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मूर्ति स्थापना हेतु ट्रेक्टर ट्राली पर सवार होकर जा रहे भक्तगणों की ट्राली पलटने से 4 लोग गंभीर रुप से घायल हो गये, जिसके उपरांत घायलों में उपचार हेतु 2 को पास के सीएचसी एंव 2 को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
राजेपुर संवाददाता के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव जैनापुर महेशपुर से मूर्ति स्थापना के लिए राजेपुर होते हुए जमापुर जा रहे सवारियों से भरी ट्रैक्टर ट्राली राजेपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत हमीरपुर के निकट अचानक पलट गई। जिससे ट्राली में सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। वहां पर डॉक्टरों ने राम मोहन पुत्र रामौतार, निवासी जैनापुर महेशपुर, प्रदीप पुत्र लाखन निवासी कुइया की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल लोहिया के लिए रेफर कर दिया। वहीं दो घायल अंकुश पुत्र राम बहादुर,शिवम पुत्र धर्मेंद्र का स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज चल रहा है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …