‘‘सपा दूसरे और भाजपा तीसरे स्थान पर’’
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद के चुनाव में भाजपा नेताओं के भारी विरोध के बीच बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल 2892 मतों से विजयी घोषित की गई हैं। वहीं सपा दूसरे और भाजपा तीसरे स्थान पर रही है।
बसपा प्रत्याशी वत्सला अग्रवाल 35,580 मत पाकर विजयी घोषित की गई हैं। वहीं सपा प्रत्याशी एकता चौधरी 32,688 मत मिले हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। इसी के साथ भाजपा प्रत्याशी सुषमा गुप्ता 31,064 मत पाकर तीसरे स्थान पर रही हैं। इनके अलावा मुमताज बेगम(कांग्रेस),राधा श्रीवास्तव (आप),निशा (निर्दलीय), नूतन (निर्दलीय), बिट्टो देवी (निर्दलीय), शिखा (निर्दलीय),समिता(निर्दलीय),सुमन (निर्दलीय) प्रत्याशी चुनाव मैदान में रहे हैं।
Check Also
आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव
‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …