नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा चुनाव 2024 से पहले आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने बड़ा बयान दिया है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा है कि उनका मकसद भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के मिशन ’बहुजन समाज को शासक बनाना है’ को सफल बनाना है। उन्होंने ट्वीट करते हुए पिछले छह सालों के संघर्षों को भी याद किया। आजाद ने ट्वीट कर कहा कि अभी सफर छोटा है पर संघर्ष बड़ा है। ये संघर्ष आप सबके साथ के बिना संभव नहीं था।
चंद्रशेखर आजाद ने ट्वीट किया कि अभी सफर छोटा है पर संघर्ष बड़ा है। आज से ठीक 6 साल पहले जंतर-मंतर से बहुजन क्रांति शुरू हुई। हाथरस की बहन मनीषा वाल्मीकि का मामला, सीएए-एनआरसी का जामा मस्जिद पर आंदोलन, 69000 शिक्षक भर्ती में ओबीसी आरक्षण घोटाला, इंद्र मेघवाल-जीतेंद्र मेघवाल हत्याकांड, कानपुर के मनीष गुप्ता की गोरखपुर में पुलिसकर्मियों की ओर से हत्या, कासगंज में पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत, ओरैया में स्कूल टीचर की पिटाई से दलित छात्र निखित की मौत, मेरठ में छेड़छाड़ से परेशान हो बीएसएस छात्रा वानिया शेख की ओर से की गई आत्महत्या, राजस्थान के नासिर-जुनैद की निर्ममता से हत्या, जाति जनगणना को लेकर पांच सूत्रीय धरना प्रदर्शन और आंदोलन, ग्वालियर के आकाश गुर्जर का फेक एनकाउंटर, बहुजन समाज के मान-सम्मान और स्वाभिमान के भोपाल में ऐतिहासिक रैली और अब बहन-बेटियों के सम्मान में आज फिर जंतर-मंतर पर संघर्ष।“
आजाद ने ट्वीट में आगे लिखा, “ये संघर्ष आप सबके साथ के बिना संभव नहीं था लेकिन हमारा मकसद भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के मिशन ’बहुजन समाज को शासक बनाना है’ को सफल बनाना है, इसमें आपका सक्रिय सहयोग चाहता हूं. जय भीम, जय भारत.“
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …