फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर तंबाकू एवं धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया। वहां पर मौजूद समस्त कर्मचारियों एवं मरीजों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई। राजेपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ आरिफ सिद्दीकी द्वारा शपथ दिलाई गई।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंदर तंबाकू व धूम्रपान करते हुए पाए जाने जाने पर एक से लेकर ₹200 तक का जुर्माना लगाने की बात कही गई। राजेपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ.आरिफ सिद्दीकी ने कर्मचारियों को निर्देश दिया कि जो भी कर्मचारी अस्पताल के अंदर धूम्रपान करते हुए पाया गया उसके ऊपर एक से लेकर ₹200 तक का जुर्माना लगा दिया जाएगा।धूम्रपान देश के लिए व समाज के लिए हानिकारक है।जो पहले से कर रहे है वो छोड़ दें।अगर अस्पताल परिसर या किसी सरकारी बिल्डिंग में कोई धूम्रपान व तम्बाकू का नशा करते हुई पाया गया तो तम्बाकू एक्ट नियम के तहत मुकदमा भी किया जा सकता है और चालान भी किया जा सकता है।वो चालान एक से 200 रुपये तक का कभी भी हमारी टीम द्वारा किया जा सकता है। उन्होंने बताया है कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शपथ समारोह का कार्यक्रम किया गया है। जिसमे यहाँ पर मौजूद समस्त कर्मचारियों व मरीजों को शपथ दिलाई गई है। जिसमें राजेपुर चिकित्सा प्रभारी डॉ आरिफ सिद्दीकी, डॉ अमित राजपूत,डॉ रजत कटियार, डॉ.आलोक कटियार,अमित सक्सेना, कृतिका कोमन, व समस्त स्टाफ व कर्मचारी गण व मरीज मौके पर मौजूद रहे।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …