आलोक गुप्ता (राजेपुर)
फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) फरियादियों को त्वरित दिलाने राजेपुर थाने पहुंचे एसपी ने जनसमस्याओं को सुनते हुए त्वरित न्याय दिलाया।
जानकारी देदें कि आज राजेपुर थाने में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्ष पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने की। जहां एसपी ने समाधान दिवस के मौके पर दो फरियादियों की समस्याओं को सुना। जिसमें उन्होने एक फरियादी को मौके पर ही त्वरित न्याय दिलाया। बल्कि छूटे एक फरियादियों को न्याय दिलाने हेतु सम्बन्धित को दिशा निर्देश दिये। जिसके बाद एसपी ने थाने का निरीक्षण किया। जिस मौके पर एसपी ने थानाध्यक्ष को निर्देश दिए और कहा कि जल्द से जल्द थाने की चारों ओर बाउंड्री बनवाई जाए।
इस मौके पर सीओ रविंद्र नाथ राय, थानाध्यक्ष दिवाकर प्रसाद सरोज,एसआई राजेश कुमार,लेखपाल मोहित गुप्ता, लेखपाल पवन यादव,लेखपाल श्याम बाबू श्रीवास्तव,लेखपाल सतेंद्र सिंह,कानूनगो मानसिंह,लेखपाल आशीष यादव आदि मौके पर मौजूद है।