फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने महा संपर्क अभियान की समीक्षा हेतु अमृतपुर विधानसभा की बैठक बुलाई। जिसमें उन्होंने अमृतपुर विधानसभा में चल रहे महासंपर्क अभियान कार्यक्रम के अंतर्गत संपर्क से समर्थन अभियान की विस्तृत समीक्षा की।
भाजपा जिला अध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने कहा महा संपर्क अभियान के अंतर्गत संपर्क से समर्थन कार्यक्रम पूरे जनपद में चलाया जा रहा है जिसमें केंद्र सरकार के पूरे हुए 9 वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियों वाली पुस्तक को प्रभावशाली व्यक्तियों एवं पत्रक को प्रत्येक गांव व शहर के आम जनमानस तक पहुंचाया जा रहा है प्रदेश संगठन ने इस अभियान को 16 जुलाई तक चलाने का निर्देश दिया है। इसके लिए कार्यकर्ताओं को संपर्क से समर्थन अभियान को 16 जुलाई तक चलाने के लिए कहा गया है। अभियान की मॉनिटरिंग क्षेत्र व प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। 2024 लोकसभा चुनाव में केवल 1 वर्ष से भी कम समय शेष रह गया इसलिए कार्यकर्ता पूरी जिम्मेदारी और तैयारी के साथ इस अभियान के साथ जुड़े ताकि केंद्र व प्रदेश सरकार की प्रत्येक जन कल्याण बल लोक कल्याण कार्यों की जानकारी आम जनमानस तक समय से पहले पहुंचाई जा सके।
भाजपा सांसद मुकेश राजपूत ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए समर्पित रहे आजादी के बाद पहली ऐसी सरकार है जिसने राष्ट्रीय सुरक्षा, औद्योगिक,स्वास्थ्य,शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और रोजगार जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान देते हुए अनेकों योजनाएं चलाई हैं। जो कार्य केंद्र सरकार द्वारा किए गए हैं उन कार्यों की संपूर्ण जानकारी उस पुस्तक में दी गई है। कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों द्वारा इस अभियान से जुड़कर प्रत्येक परिवार तक उपलब्धियों वाली पुस्तक पहुंचाने का कार्य किया जाए।
अमृतपुर से भाजपा विधायक सुशील शाक्य ने कहा अमृतपुर विधानसभा में विभिन्न कार्य केंद्र व प्रदेश की सरकार के द्वारा किए गए हैं कार्यकर्ताओं को सरकार के प्रत्येक वह लाभार्थी जिनको प्रधानमंत्री आवास शौचालय किसान क्रेडिट कार्ड सौभाग्य योजना उज्जवला योजना जैसी विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है ऐसे लाभार्थियों तक पहुंचकर उनका सम्मान भी करना है। यह लाभार्थी ही भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी ताकत है वह लाभार्थी जो पिछली सरकारों से आस लगाए हुए थे लेकिन कई दशकों तक उनको सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंचा लेकिन मोदी सरकार ने ऐसे व्यक्तियों को सरकारी योजना का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
इस बैठक के अवसर पर जिला महामंत्री हिमांशु गुप्ता पूर्व नगर महामंत्री धीरेंद्र वर्मा राजेपुर मंडल अध्यक्ष अनुराग सिंह सलेमपुर मंडल अध्यक्ष स्वदेश त्रिवेदी जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी आदि लोग मौजूद रहे।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …