भीम आर्मी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद के समर्थन में उतरे स्वामी प्रसाद मौर्य

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिल्ली में बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर जबरदस्त हमला बोला। जंतर मंतर पर विशाल जनसूमह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि साजिश के तहत अनुसूचित जाति, आदिवासियों और पिछड़ों पर हमला हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बाबा साहेब अंबेडकर के दिए आरक्षण को भी डबल इंजन की सरकार खत्म करने पर तुली हुई है। भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी प्रमुख चन्द्रशेखर आजाद पर हुए हमले को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अनुसूचित जाति, आदिवासियों और पिछड़ों की आवाज को दबाने का दुस्साहस बताया।
बता दें कि 28 जून को सहारनपुर के देवबंद में चंद्रशेखर आजाद पर कार सवार बदमाशों ने फायरिंग कर दी थी। गोलीबारी में चंद्रशेखर आजाद बाल-बाल बच गए थे। हमले के विरोध में भीम आर्मी ने जंतर मंतर पर धरना-प्रदर्शन आयोजित करने का ऐलान किया था। रैली में देश भर से हजारों की तादाद में भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। सपा का प्रतिनिधितित्व स्वामी प्रसाद मौर्य ने किया। उन्होंने रैली को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार को चेतावनी दी। सपा नेता ने कहा कि दलितों की जुबान पर ताला नहीं लगाया जा सकता।
आदिवासियों के अधिकार पर डाका नहीं डाला जा सकता। पिछड़ों के सम्मान को नहीं कुचला जा सकता। उन्होंने कहा कि चन्द्रशेखर आजाद पर हुए हमले की सबसे पहले निंदा अखिलेश यादव ने की थी। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि अनुसूचित जाति, आदिवासियों और पिछड़ों के हौसले को बीजेपी सरकार तोड़ने की कोशिश कर रही है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मंदिर के गर्भगृह में जाने से रोके जाने पर सपा नेता ने दलितों, आदिवासियों का अपमान बताया। धरना-प्रदर्शन में शामिल समर्थकों ने भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद के लिए जेड सुरक्षा दिए जाने की मांग की।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *