बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा सम्पादित कार्यों की समीक्षा हेतु मासिक बैठक का आयोजन कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में किया गया। जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कन्नौज की अध्यक्षता में निरुद्ध कैदियों की रिहाई हेतु जनपद न्यायालय कन्नौज के मीटिंग हाल में अण्डर ट्रॉयल रिव्यू कमेटी की बैठक आहूत की गयी, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार विचाराधीन बंदी पुर्नविलोकन समिति विशेष अभियान 2023 जो कि दिनांक 18 सितम्बर से दिनांक 20 नवम्बर तक संचालित है, की प्रथम बैठक जनपद न्यायाधीश की अध्यक्षता में जनपद न्यायालय के मीटिंग हाल में आहूत की गयी, जिसमें अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश / पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लवली जायसवाल, पुलिस अधीक्षक अमित आनंद कुमार, अपर जिला अधिकारी आशीष कुमार सिंह, जिला कारागार के अधीक्षक पी0के0 त्रिपाठी उपस्थित रहे। उक्त बैठक में समिति के समक्ष जेल अधीक्षक द्वारा जेल में निरूद्ध 02 ऐसे विचाराधीन बंदी जो दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 436 (क) दं०प्र०सं० से आच्छादित है तथा पूर्ण सजा सापेक्ष आधी सजा से अधिक अवधि व्यतीत कर चुके हैं की आख्या प्रस्तुत की गयी जिनके रिहायी के संबंध में समिति के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा एवं समिति अन्य सदस्यों द्वारा निर्देशित किया गया कि उक्त बंदियों की उच्चतम न्यायालय द्वारा पारित निर्देशों के अनुरूप नियमानुसार रिहा करने हेतु तत्काल सम्बंधित न्यायालयों में पत्राचार किया जाय।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव लवली जायसवाल द्वारा बताया कि धारा 436 (क) दं०प्र०सं० संहिता से आच्छादित एवं ऐसे विचाराधीन बन्दी जिनकी जमानत न्यायालय से हो चुकी है परन्तु जमानतगीर के अभाव में कारागार में निरूद्ध है ऐसे विचाराधीन बंदियों जिनके विरुद्ध अधिकतम 07 वर्ष के दण्डादेश संबंधित अपराध विचारण हेतु लम्बित और वे कारागार में निरूद्ध है उनके नियमानुसार रिहायी हेतु 18 सितम्बर से 20 नवम्बर तक कैम्पेन चलाया जा रहा है और इसी कैम्पेन के तहत उक्त बदियों कीई नियमानुसार रिहायी हेतु समिति द्वारा संस्तुति की गयी है। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में सचिव द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकों द्वारा सम्पादित कार्यों की समीक्षा हेतु मासिक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें पराविधिक स्वयं सेवकों के कार्यो की समीक्षा की गयी जिसमें पराविधिक स्वयं सेवक अनेश कनौजिया, अशीष श्रीवास्तव, नितिन सक्सेना, जगदीश यादव, सीमा बानो, प्रियांशु कुशवाहा, द्वारा सीमा बानो, रणवीर राठौर, सौरभ शुक्ला, मो० कासिम अपने अपने कार्य क्षेत्र से सम्बन्धित विधिक जागरूकता शिविरों एवं प्रचार प्रसार का कार्य विवरण प्रस्तुत किया गया तथा पराविधिक स्वयं सेवक प्रशांत दीक्षित, प्रदीप कुमार बैठक में अनुपस्थित रहे। पराविधिक स्वयं कार्य दौरान आ रही समस्याओं के बारे में भी बताया गया। मेरे द्वारा पराविधिक स्वयं सेवकों के कार्यों मे आ रही समस्याओं के सम्बन्ध में उनको आश्वत किया गया तथा सभी पराविधिक स्वयं सेवक अपने-अपने कार्यक्षेत्र में विधिक सहायता का व्यापक प्रचार प्रसार एवं गाँधी जयन्ती स्वच्छता जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी का आयोजन एवं अपने अपने कार्यक्षेत्र में प्रत्येक तहसील, थाना, ब्लाक, एवं गायों में वैकल्पिक विवादों समाधान प्रणाली एवं मध्यस्थता द्वारा मामलों का निस्तारण कराने के संबन्ध में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कर लोगों को जागरूक के जाने हेतु निर्देशित किया गया।