लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक गयादीन अनुरागी और पूर्व विधायक गाजीपुर पशुपति नाथ राय ने बुधवार को अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। कांग्रेस में शामिल होने के बाद दोनों पूर्व विधायकों ने कहा कि अब सर्व समाज की लड़ाई कांग्रेस ही लड़ सकती है इसलिए वे कांग्रेस का हाथ मजबूत करने के लिए पार्टी के साथ जुड़े हैं।
सदस्यता दिलाते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि पार्टी में आने वाले हर व्यक्ति के मान-सम्मान की रक्षा की जाएगी। यूपी में सपा नेताओं के कांग्रेस के साथ जुड़ने को लेकर लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बनाए गए ‘इंडिया’ गठबंधन के भविष्य को लेकर कयास लगने लगे हैं। इसके पहले इमरान मसूद सहित कई अन्य चर्चित नेता भी कांग्रेस का हाथ थाम चुके हैं।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …