फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कायमगंज तहसील में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने की। जहां मौके पर ही कायमगंज विधायक सुरभि गंगवार मौजूद रहीं।
अपर जिलाधिकारी सुभाष चन्द्र प्रजापति ने समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की जनसमस्यायें सुनी। समाधान दिवस में 143 फरियादी आये थे। जिसमें भूमि कब्जा सम्बन्धी, बिजली समस्या,आवास व राजस्व विभाग सम्बन्धी शिकायतें अपर जिलाधिकारी को देखने को मिली। इनमें 14 फरियादियोें को मौके पर ही त्वरित न्याय दिलाकर घर भेज दिया। साथ ही छूटे फरियादी को त्वरित न्याय दिलाने हेतु सम्बन्धित अधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि बिशेष रूप से अधिकारी ध्यान रखें कि किसी भी पीड़ित का नुकसान न होने पाये उन्होंने सभी से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाए। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी यदुवंश कुमार,तहसीलदार आलोक कटियार,नायब तहसीलदार अनवर हुसैन,जल जीवन घमिशन सुपर वाइज़र दिनेश सिंह, विधुत उपखंड अधिकारी मोहम्मद शमीम,कानूनगो जगदीप कुमार,लेखपाल आशीष वर्मा,सचिन कुमार,आकाश शुक्ला,आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
