कन्नौज : जल निगम की लापरवाही के विरोध में सपाइयों का धरना, ज्ञापन

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) आज पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव की अगुआई में जल निगम द्वारा ग्रामीण इलाके में घर घर जल योजना के अंतर्गत पाइप लाइन डालने के लिये खोदी गई सड़को की मरम्मत न होने के विरोध में धरना प्रदर्शन करके अधिशाषी अभियंता को ज्ञापन सौपा गया।  इस मौके पर नवाब सिंह यादव ने जल निगम और सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुये कहा सत्ता के संरक्षण में ठेकेदार मनमाने तरीके से काम कर रहे है। सड़के खोदकर पाइप लाइन डालकर जल निगम से अपना पेमेन्ट करवा लेते है परन्तु खुदी सड़को की मरम्मत न करवाकर खुदी हुई ही छोड़ देते है। जिसके कारण इन सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है। आये दिन लोग गिरकर चोटिल हो रहे है कई जगह बड़ी दुर्घटनाओं के कारण लोगो की जान चली गयी है। जल भराव हो रहा है जिसके कारण संक्रमण फैल रहा है। इसलिए हम समाजवादी लोग जनता की आवाज बनकर आये है और मांग करते है उक्त समस्या का निस्तारण कराया जाए नही तो हम समाजवादी लोग जनता की लड़ाई के लिये सड़को पर उतरने के लिये मजबूर हो जाएंगे। इस मौके पर संजय दुबे, विनोद यादव, अमित मिश्रा, सत्येंद्र यादव, गौतम कुशवाहा, सुरेंद्र कुशवाहा, वीर पाल सभासद, धीरज यादव, अनंत यादव, देवराज यादव, रामवीर कठेरिया, आमिर खान, अयाज, पप्पन बाजपेयी, राजेश यादव, धर्मवीर पाल, बलराम यादव, अतुल मौर्य, हरिपाल राजपूत, लाला राजपूत सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *