बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये निर्देश दिए की जनपद की जो पुरानी धरोहर गेट है उनकी मरम्मत कराकर उन्हें सजावट करने के साथ सुरक्षित रखा जाए| कहा कि नगर में पार्क के लिए जगह चिन्हित की जाये| कहा कि विद्युत हाई वोल्टेज के कार्य मे सुधार हो चुका है और अब विद्युत विभाग अंडरग्राउंड लाइन के कार्य में तेजी लाकर पूर्ण करें| न्यायालय और तहसील के सामने सड़क खाली रहना चाहिए किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं होना चाहिए| साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये| कहा कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में 73 फॉर्म जमा हुए हैं जिन्हें बैंकों से मिलकर रोजगार के अवसर प्रदान किये जायें| बैठक में उपस्थित पदाधिकारी/व्यापारियों द्वारा अवगत कराया गया कि साप्ताहिक बंदी में दुकाने, माल आदि खोले जाते है, जिससे व्यापार में काफी नुकसान होता है, जिस पर जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका को निर्देश देते हुये कहा कि पेट्रोल पम्प, दवाई, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर साप्ताहिक बंदी का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराये तथा लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, निवेश मित्र पोर्टल, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, की समीक्षा करते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिये कि सभी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराकर अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आर0एन0सिंह, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका कन्नौज आदि संबधित अधिकारी एवं उद्योग, व्यापार बंधु के पदाधिकारी उपस्थित थे।