फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) बीते 2 नवंबर से शुरु हुए यातायात माह 2023 को डीएम,एसपी के हरी झण्डी दिखाने के बाद यातायात प्रभारी शहर में यातायात नियमों का पालन करवाने एंव आम नागरिकों में जागरुकता लाने का कार्य कर रहे हैं इसी क्रम में आज यातायात प्रभारी ने एक स्कूली संस्थान में पहुंच कर बच्चों को यातायात नियमों से अवगत कराया।
इस अवसर पर यातायात प्रभारी रजनेश यादव ने स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि सभी बच्चे रोड क्रॉस करते समय अपने दाये एंव बायें देखें तभी रोड क्रास करें। इसके अलावा वाहन चालक नियमों का पालन करें, ताकि वह स्वयं का और दूसरों का भी जीवन सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा कि कार चालक सीट बेल्ट अवश्य लगायें। तो वहीं वाहन चालक हेलमेट लगाकर ही वाहन का संचालन करें। इसके अलावा सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर चलें, ताकि अनावश्यक परेशानियों से बचा जा सके।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …