फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त उ0प्र0 के आदेश के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी फर्रुखाबाद सुधीर कुमार की अध्यक्षता में आज शराब के थोक एंव फुटकर अनुीज्ञापियों की मीटिंग ली गई। आगामी त्यौहार के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिसमें आगामी पर्व को देखते हुए समस्त अनुज्ञापियों को सख्त चेतावनी दी गयी कि किसी भी दुकान से मदिरा के अधिकतम खुदरा मूल्य से ज्यादा की मांग न कि जाय, अगर कही भी ज्यादा मूल्य पर बिक्री होते पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। सभी दुकानों पर मदिरा का रेट लिस्ट लगा होना चाहिए। समस्त दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित होने चाहिए, सभी दुकानों पर सीसीटीवी का मॉनिटर लगवा लें। पॉस मशीन का उपयोग शत प्रतिशत करना सुनिश्चित करें, समस्त प्रकार के इंडेंट पॉस मशीन से ही लगाना सुनिश्चित करें। सभी दुकानों पर ऑनलाइन पेमेंट ऐप्प अवश्य रखा हो। त्यौहार के समय अवैध शराब के तस्कर सक्रिय हो सकते हैं, अतः आप सभी अपने आस-पास सतर्क दृष्टि बनाएं रखें, अगर कहीं से भी अवैध शराब की सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल आबकारी विभाग को सूचित करें, जिस पर तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। अपने -अपने सेल्समैनों पर ध्यान दें, उनकी गतिविधियों पर नजर बनाएं रखें, उनके आवास पर भी सतर्क दृष्टि रखें। समस्त दुकानों पर मदिरा के ब्रांडों की उपलब्धता बनाये रखें। त्यौहार के समय डिस्टिलरी में मजदूरों की समस्या हो सकती है, जिससे मदिरा की आपूर्ति पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है, अतः इसको ध्यान में रखते हुए अपनी-अपनी दुकानों पर अभी से पर्याप्त स्टॉक कर लें, जिससे ऐसी किसी समस्या से बचा जा सके। समस्त थोक गोदाम वालों को ब्रांड की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया। थोक गोदामों पर आगामी त्यौहार को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा इंडेंट लगाने को कहा गया, जिससे जनपद में त्यौहार के समय मॉल की उपलब्धता बनी रहे। दीपावली के पर्व पर अपनी-अपनी दुकानों के साफ-सफाई पर भी ध्यान दें, यथोचित प्रकाश आदि की व्यवस्था करने का प्रयत्न करें।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …