एस0बी पब्लिक स्कूल में फूड फेस्टिवल एवं साइंस एग्जीबिशन का हुआ आयोजन

फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर रोड स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में फूड फेस्टिवल एवं साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्टालों पर खूब खरीदारी की। हाउस वाइस स्टालों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन मौजूद थे जैसे गोलगप्पे,पेस्ट्री, कप केक, आलू चाट, भेल पुरी,फ्रूट चाट, चना मसाला, छोला भटूरा, रसगुल्ले, चाउमीन , पाव भाजी जैसे व्यंजनों का छात्रों ने जमकर लुफ्त उठाया। उनके साथ उनके अभिभावकों ने भी खूब व्यंजन खाए। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा कई मॉडल्स प्रदर्शित किए गए। बिक्री के हिसाब से येलो हाउस विजेता रहा व अपने स्टॉल की सजावट व सफाई में रेड हाउस विजेता रहे। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव एवं चेयरपर्सन स्नेहा यादव ने सबका आभार व्यक्त किया। विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Check Also

कन्नौज : वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की क्यों जरूरत पड़ी : वीर सिंह

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) वक्फ इस्लामी कानून के अंतर्गत एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *