फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) कानपुर रोड स्थित एस बी पब्लिक स्कूल में फूड फेस्टिवल एवं साइंस एग्जीबिशन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने विभिन्न स्टालों पर खूब खरीदारी की। हाउस वाइस स्टालों पर विभिन्न प्रकार के व्यंजन मौजूद थे जैसे गोलगप्पे,पेस्ट्री, कप केक, आलू चाट, भेल पुरी,फ्रूट चाट, चना मसाला, छोला भटूरा, रसगुल्ले, चाउमीन , पाव भाजी जैसे व्यंजनों का छात्रों ने जमकर लुफ्त उठाया। उनके साथ उनके अभिभावकों ने भी खूब व्यंजन खाए। इस अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों द्वारा कई मॉडल्स प्रदर्शित किए गए। बिक्री के हिसाब से येलो हाउस विजेता रहा व अपने स्टॉल की सजावट व सफाई में रेड हाउस विजेता रहे। इस अवसर पर विद्यालय चेयरमैन विवेक यादव एवं चेयरपर्सन स्नेहा यादव ने सबका आभार व्यक्त किया। विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …