नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में सहयोग कर रहे हैं अखिलेश यादव : ओपी राजभर

लखनऊ। (आवाज न्यूज ब्यूरो) भाजपा के सहयोगी दल और सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने आज बस्ती में एक न्यूज चैनल से बात करते हुए दावा किया कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में सहयोग कर रहे हैं। ओमप्रकाश राजभर नगर थाना क्षेत्र के अगई बगहाड़ में हुए मारपीट में मृतक हुए रवि राजभर के परिवार से मिलकर संवेदना व्यक्त की है। उनका कहना है कि सुभासपा हमेशा परिवार के साथ खड़ी रहेगी।
एक तरफ जहां लोकसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां मैदान में उतर चुकी हैं तो वहीं भाजपा भी प्रचंड बहुमत हासिल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने की बात उन्हीं के नेता हुंकार भर रहे हैं। वहीं बस्ती सर्किट हाउस पहुंचे सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है।
दरअसल बीते दिनों राजभर समुदाय के लड़के की गांव के ही दबंग लोगों ने जान ले ली था। खबर की सूचना मिलते ही सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर आज पीड़ित परिवार से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने परिजनों को विश्वास दिलाया कि उन्हें सभी सुवाधाएं मुहैया कराई जांएगी और दबंगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में ओमप्रकाश राजभर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि 18 जुलाई को हम लोग एनडीए में शामिल हुए हैं और सभी एनडीए में शामिल दलों ने ये संकल्प लिया है कि पूरे देश में 330 से ज्यादा सीटों को जीत कर नरेंद्र मोदी को फिर प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। उनका कहना है कि सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भी बीजेपी को लोकसभा चुनाव में जीतने में सहयोग कर रहे हैं। वो दूसरे रास्ते से भाजपा को जिताने का प्रयास कर रहे हैं। आगामी 2024 में अखिलेश ‘इंडिया’ गठबंधन से अलग होकर भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए अकेले ही अपने दम पर चुनाव लडेंगे।
उनका कहना है कि उत्तर प्रदेश में विपक्ष धराशायी हो चुका है और 2017, 2022 के चुनाव में कोई भी पार्टी बीजेपी के सामने नहीं टिक पाई तो अब 2024 के लोकसभा चुनाव में स्थिति यह है कि विपक्ष बिखरा और डरा हुआ है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब विपक्षी पार्टियों की सरकार थी तो ईडी,सीबीआई जैसी एजेंसियों को काम नहीं करने दिया गया। वहीं बीजेपी के शासनकाल में सभी एजेंसियां स्वतंत्र हैं।
ओम प्रकाश राजभर ने ‘इंडिया’ गठबंधन में पड़ी तकरार पर बोलते हुए कहा कि तमिलनाडु से केसीआर, बंगाल से ममता, बिहार से लालू यादव और नीतीश कुमार उत्तर प्रदेश आकर वोट नहीं दिला सकते हैं। वहीं दूसरी ओर अखिलेश यादव बंगाल, तमिलनाडु और बिहार जा कर वोट नहीं दिला सकते हैं, तो ये सभी लोग जान गए हैं कि गठबंधन किस काम का है और हमें अकेले ही चुनाव लड़ना है।

Check Also

कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो)  लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *