जिले में अब तक लगभग 6700 लोग उठा चुके हैं मुफ्त इलाज का लाभ
लाभार्थियों के इलाज पर सरकार लगभग आठ करोड़ का कर चुकी है भुगतान
इस माह अब तक बने 11,463 आयुष्मान कार्ड
फर्रुखाबाद |(आवाज न्यूज ब्यूरो) आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कमजोर वर्ग के लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है। योजना से आबद्ध जनपद के 12 निजी और 10 सरकारी अस्पतालों में योजना के तहत प्रति परिवार प्रति वर्ष पाँच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा अस्पताल में भर्ती होकर प्राप्त की जा सकती है । आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) लगातार बनाये जा रहे हैं| यह कहना है आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉ दीपक कटारिया का |डॉ दीपक का कहना है कि सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना समाज के गरीब परिवारों के स्वास्थ्य के लिए सुरक्षा कवच साबित हुयी है | बहुत से ऐसे परिवार हैं, जो धन के अभाव में गंभीर एवं पुरानी बीमारियों का इलाज नहीं करा पाते थे, उनके लिए अब अपना और अपने परिवार का इलाज करा पाना काफी आसान हो गया है | उन्होंने कहा कि योजना के तहत कैंसर व ह्रदय रोग सहित 1450 किस्म की बीमारियों का इलाज निःशुल्क कराया जा सकता है | योजना का लाभ लेने के लिए परिवार के लोगों की संख्या या उम्र की बाध्यता नहीं है |डॉ दीपक ने कहा कि इस योजना के तहत कोरोना और डेंगू जैसी घातक बीमारी को भी शामिल किया गया है |डॉ दीपक ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक के पांच राजस्व गाँव में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं | आशा कार्यकर्ता लोगों को इस कार्ड से होने वाले लाभ के बारे में जागरूक भी कर रही हैं | आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक (डी.पी.सी.) डॉ.अमित मिश्र ने कहा कि जनपद में करीब 1.36 लाख परिवारों के आयुष्मान कार्ड अभी बनाये जाने हैं । लगभग 1.92 लाख लोगों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। जनपद में अब तक लगभग 6700 लोगों ने इस योजना के तहत मुफ्त इलाज का लाभ उठाया है | इसके तहत लगभग आठ करोड़ रूपए का भुगतान सरकार द्वारा किया जा चुका है | इस माह में अब तक 11,463 लोगों के कार्ड बनाये जा चुके हैं |उन्होंने कहा कि अपना जिला आयुष्मान भारत योजना में गोल्डन कार्ड बनाने में मंडल में तीसरे स्थान पर है | वह सभी लोग जिनके पास प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री द्वारा भेजा गया पत्र या अन्तोदय कार्ड हो साथ ही पंजीकृत निर्माण श्रमिक भी इस योजना के तहत कार्ड बनवा लें क्योंकि जिनके पास कार्ड होगा और वह कोरोना पाजीटिव होते हैं तो इनका इलाज इसी कार्ड के द्वारा मुफ़्त किया जायेगा। अभी तक लगभग 25 गाँव ऐसे हैं जिनके अंत्योदय कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड पूरी तरह से बनाए जा चुके हैं |