141 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर बोले शिवपाल : सदन से इस्तीफा दें सांसद

लखनऊ।  (आवाज न्यूज ब्यूरो) फिरोजाबाद पहुंचे सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने विपक्षी सांसदों के निलंबन पर बड़ी बात कही है। उन्होंने निलंबित सांसदों को सदन से इस्तीफा देने की सलाह दी है। शिवपाल यादव ने कहा कि निलंबित सांसद सरकार को चुनाव कराने के लिए बाध्य कर दें। जनता बीजेपी सरकार को सबक सिखा देगी। उन्होंने कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन बीजेपी को हराने का काम करेगा।
बता दें कि विपक्षी सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई का सिलसिला रुक नहीं रहा है। आज (20 दिसंबर) को एक बार फिर सदन की अवमानना के मामले में स्पीकर ने दो विपक्षी सदस्यों सी थॉमस और एएम आरिफ को सस्पेंड कर दिया। कल भी लोकसभा से 49 सांसदों को शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था।
शिवपाल यादव ने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में मजबूत विपक्ष को जरूरी माना जाता है। विपक्ष की मुख्य भूमिका सत्ताधारी सरकार से सवाल करना है। सरकार की गलत नीतियों को उजागर और नाकामियों की आलोचना करना भी विपक्षी दल की जिम्मेदारी है। विपक्षी दलों के सांसद सरकार से अलग राय भी रख सकते हैं। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि बीजेपी संविधान और लोकतंत्र को नहीं मानती है। लोकतंत्र में सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों होते हैं। दोनों के अधिकार और कर्व्यतों का संविधान ने बंटवारा किया है।
लोकसभा और राज्यसभा से निलंबित होनेवाले विपक्षी सांसदों की संख्या कुल 143 पहुंच गई है। विपक्षी संसद की सुरक्षा में सेंध पर प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री का जवाब चाहता है। विपक्षी सांसदों की मांग है कि सदन के पटल पर गृहमंत्री अमित शाह या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आकर बयान दें। बीजेपी सरकार सांसदों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई को जायज ठहराने में जुटी है। 13 दिसंबर को संसद पर हमले की बरसी के दिन बड़ी घटना सामने आई थी। दो युवकों ने विजिटर्स गैलरी से कूदकर लोकसभा को धुआं-धुआं कर दिया था। निलंबित सदस्यों को संसद चौंबर, लॉबी, गैलरी में एंट्री की मनाही है। लोकसभा सचिवालय की तरफ से जारी सर्कुलर में सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। निलंबित सदस्य संसदीय गतिविधियों जैसे वोटिंग या अन्य कार्यक्रमों में भाग नहीं ले सकेंगे।

Check Also

परीक्षा फॉर्म पर जीएसटी लगाकर बेराजगार युवाओं के जख्मों पर नमक छिड़क रही भाजपा सरकार : प्रियंका गांधी

नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यरो) कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी ने परीक्षा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *