‘‘सपा को मिल सकती है हरिद्वार सीट’’
नई दिल्ली। (आवाज न्यूज ब्यूरो) ‘इंडिया’ गठबंधन को कांग्रेस उत्तराखंड में और मजबूत करना चाहती है। राज्य बनने के बाद उत्तराखंड में अभी तक जितने भी लोकसभा के चुनाव हुए हैं बीजेपी और कांग्रेस ही आमने सामने रही हैं। 2004 में केवल एक बार ऐसा हुआ है कि लोकसभा चुनाव में सपा को उत्तराखंड में एक लोकसभा सीट मिली थी, नहीं तो कांग्रेस और बीजेपी के बीच ही सीधा मुकाबला ही रहा है। उसमें भी भाजपा ज्यादा हावी रही है। पिछले 10 सालों से उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटों पर भाजपा का कब्जा है।
‘इंडिया’ गठबंधन में उत्तराखंड में सीटों के बंटवारे को देखें तो अपने सहयोगी दलों के मुकाबले कांग्रेस उत्तराखंड में ज्यादा हावी है, हालांकि कांग्रेस के सहयोगी दल किसी भी हाल में चाहेंगे कि उत्तराखंड में उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले। समाजवादी पार्टी हरिद्वार सीट पर चुनाव लड़ना चाहती है,क्योंकि 2004 में सपा ने यहां से जीत दर्ज की थी। ऐसे में दोबारा से हरिद्वार सीट पर कब्जा करने के लिए सपा कांग्रेस के साथ गठबंधन के अनुसार इस सीट की मांग कर सकती है।
‘इंडिया’ गठबंधन के लिए उत्तराखंड में किसी भी सीट पर जीत दर्ज करना किसी चुनौती से कम नहीं है। यहां लोकसभा की मात्र पांच सीटें हैं। उत्तराखंड ऐसे राज्यों में गिना जाता है जहां भाजपा हमेशा से हावी रही है। पिछले दो लोकसभा चुनाव की बात करें तो 2014 और 2019 में भाजपा ने यहां पर क्लीन स्वीप किया था। वहीं 2009 में कांग्रेस ने यहां से पांचों सीटें जीती थीं। ऐसे में उत्तराखंड में कांग्रेस बनाम बीजेपी की सीधी टक्कर होगी।
Check Also
कल 23 दिसंबर को महाराष्ट्र के दौरे पर होंगे राहुल गांधी, परभणी में हिंसा प्रभावित लोगों से करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली।(आवाज न्यूज ब्यूरो) लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कल 23 …