परिवार नियोजन में बेहतर कार्य करने वालों को मिला मण्डल स्तरीय सम्मान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) वर्ष 2022 -23 एवम 2023-24 में परिवार नियोजन के क्षेत्र में जिले का भी अच्छा योगदान रहा जिसको लेकर वृहस्पतिवार को जनपद स्तर पर परिवार नियोजन में अपना अच्छा योगदान देने वाले स्वास्थ्य कर्मियों को सभागार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रुखाबाद में सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद व ब्लॉक के अधिकारियों सहित सेवा प्रदाताओं और क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को जपद स्तर पर प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान इस वित्तीय वर्ष के दौरान विश्व जनसंख्या दिवस, पुरुष नसबंदी पखवाड़ा और खुशहाल परिवार दिवस के दौरान विभिन्न विधाओं में सर्वश्रेष्ठ कार्य करने के लिए दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी फर्रुखाबाद ने बेहतर कार्य करने वाले सेवा प्रदाताओं को बधाई दी। साथ ही आशा व्यक्त की है कि आगे भी सभी बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने बेहतर परिणाम नहीं देने वालों से और मेहनत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए गौरवान्वित होने का दिन है। दो बच्चों के बीच अंतराल रखने वाली विधियों को बढ़ावा दें।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन एक ऐसा कार्यक्रम है जिसकी समीक्षा लंबे समय में ही हो पाती है। जब उस क्षेत्र की प्रजनन दर को आंका जाता है। उत्कृष्ट उपलब्धियों को हम समय रहते सम्मानित कर सकते हैं और इसी उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम रखा गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अवनींद्र कुमार ने कहा कि परिवार नियोजन में अपना योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया l हम आशा करते हैं कि आगे भी हम अच्छा करेंगे जिससे राज्य स्तर पर प्रथम आ सकें l
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन एक बहुत बड़ा कार्यक्रम है इसमें लोगों को परिवार नियोजन के लिए समझाना बहुत महत्वपूर्ण होता है हम आशा करते हैं आगे भी हमारा जिला अच्छा करने का प्रयास करेगा l
इनको मिला सम्मान

इस उत्कृष्ट सेवा सम्मान 2023 -24 में जनपद स्तर पर सभी अधिकारियों सहित एमओआईसी एवं आशा बहुओं व संगिनी को स्वास्थ्य
क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया और साथ ही पुरस्कार भी प्रदान किए गए। कार्यक्रम में ज़िला स्तर
पर महिला नसबंदी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कॉट टीम से डॉ आशा अरोड़ा को वित्तीय वर्ष 2022 -23 में 441 महिला नसबंदी करने एवम 2023-24 में 366 के लिए प्रथम पुरुस्कार, ब्लॉक राजेपुर को 117 महिला नसबंदी के लिए प्रथम पुरुस्कार, सीएचसी कायमगंज में स्टॉफ नर्स के पद पर तैनात रीता को इस वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक पीपी आईयूसीडी 507 के लिए प्रथम पुरुस्कार से सम्मानित किया गया l साथ ही सी एच सी कायमगंज में तैनात परिवार नियोजन काउंसलर शीनू को पीपी आईयूसीडी 2285 और 526अंतरा इंजेक्शन प्रेरित करने के लिए प्रथम और सीएचसी कायमगंज में तैनात परिवार नियोजन काउंसलर सुनीता को , 1728 पीपी आईयूसीडी और 451 अंतरा इंजेक्शन के बारे में लाभार्थियों को प्रेरित करने में द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया l

इसके साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीपीएम कंचन बाला, जिला परिवार नियोजन परामर्श दाता विनोद कुमार सहित यूपीटीएसयू के परिवार नियोजन विशेषज्ञ रिजवान अली को सम्मानित
किया गया।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *