अंत्योदय कार्ड धारकों को होली तक मिलेगा 35 किलो राशन, साथ ही 1-1 किलो दाल, खाद्य तेल, चीनी और नमक भी मिलेगा
बदायूं।(आवाज न्यूज ब्यूरो) यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बंदायू में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारें आतंकवादियों का मुकदमा वापस लेती थीं, दंगाईयों को मुख्यमंत्री आवास पर बुलाकर सम्मानित किया जाता था लेकिन हमारी सरकार में आतंकवादियों को उनके लोक में पहुंचाने का कार्य होता है।
इसी के साथ अंत्योदय परिवार कार्ड धारकों को 35 किलो राशन होली तक देने की घोषणा की है। सीएम ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने कोरोना के समय मुफ्त राशन दिया था। राज्य सरकार ने तय किया है कि इसे होली तक दिया जाए। इसके तहत अंत्योदय परिवार कार्ड धारकों को 35 किलो गेंहू या चावल दिया जाएगा, साथ ही 1-1 किलो दाल, खाद्य तेल, चीनी और नमक हर परिवार को उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव और उनके परिवार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पहले नौकरी निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली में लग जाता था। धांधली की वजह से नौजवानों की नियुक्ति नहीं होती थी। नियुक्ति के नाम पर पैसा वसूला जाता था, लेकिन नियुक्ति नहीं होती थी क्योंकि धांधली के बाद कोर्ट स्टे लगा देता था। साढ़े चार साल में 4.5 लाख लोगों को नौकरी मिली है जिन पर कोई प्रश्न नहीं उठा सकता। सीएम योगी ने बिना नाम लिए तंज कसते हुए कहा कि खानदान में कोई ऐसा रिश्ता नहीं था जो महाभारत की याद न दिलाता हो। कोई चाचा, कोई नाना था कोई बबुआ था, कोई भतीजा, कोई न कोई किसी रूप में काम करता था। पिछली सरकारों के लिए खानदान ही प्रदेश था। कुछ लोग राम-कृष्ण पर सवाल उठाते थे, अयोध्या जाने पर घबराते थे।