फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) इन दिनों शोशल मीडिया पर अक्सर कुछ लोग तंमचा लगाकर अपनी फोटो वायरल करते हैं। इसी तरह के एक अभियुक्त संजय राजपूत ने अपनी फोटो तंमचा लगाकर शोशल मीडिया पर वायरल की थी। लेकिन उसे फोटो वायरल करना भारी पड़ गया और कुंआ खेड़ा चौकी प्रभारी राजीव कुमार ने उसे तंमचा के साथ गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया।
प्रभारी चौकी राजीव कुमार ने आवाज न्यूज को संक्षिप्त वार्ता में बताया कि शोशल मीडिया पर तंमचा लगाकर फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त संजय राजपूत पुत्र बलिस्टर को गिरफ्तार किया है यह अभियुक्त महमदियापुर थाना कायमगंज का रहने वाला है। इसके पास से गिरफ्तारी के दौरान 1 तंमचा व जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है। अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …