फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) कन्नौज में प्रेस वार्ता करने के बाद अखिलेश यादव का काफिला एक्सप्रेस वे पर रुक गया। जिसकी जानकारी लगते ही विवेक यादव ख़ुद को रोक ना सके और कन्नौज तिरवा कट पर इंतज़ार करने लगे। जिसके कुछ समय बाद अखिलेश यादव पहुंच गये। और अन्य समर्थकों के साथ अखिलेश यादव ने विवेक यादव से मुलाकात की और कन्नौज में भीड़ के बीच पूरे परिवार में उनकी पत्नी स्नेहा, दोनों बेटों को अलग बुलाया, हाल चाल लिया और फ़ोटो भी खिंचाई। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विवेक यादव को जनपद में निरंतर कार्य करते रहने का निर्देश दिया।
Check Also
संसद के कलुषित परिवेश का जिम्मेवार कौन?
संसद में शोर-शराबा, वेल में जाकर नारेबाज़ी करना, एक-दूसरे पर निजी कटाक्ष करना यहां तक …