सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल में चला कोविड टीकाकरण अभियान,15 से 18 वर्ष तक के छात्रों को लगा टीका

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) सी.पी. इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में आज 10 जनवरी 2022 को कोविड19 टीकाकरण अभियान कं अंतर्गत 15 से 18 वर्ष तक के छात्रों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।
सी.पी. विद्यालय समूह की निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल ने अपने संदेश में बताया कि बच्चे भ्रम में ना पड़े वैक्सीन का कोई भी दुष्प्रभाव नहीं होता है जिन बच्चों की उम्र 15 से 18 साल के बीच है वह बच्चे निसंकोच होकर वैक्सीन लगवा कर कोरोना को हराने में देश की मदद करें और स्वयं भी सुरक्षित बने।
उपनिदेशिका अंजू राजे ने टीकाकरण कैंप का जायजा लेते हुए बताया कि टीकाकरण से किसी को परहेज नहीं करना चाहिए सभी को टीका लगवाना चाहिए और टीका लगवा कर ही कोविड-19 को हराया जा सकता है।
सीएचसी बरौन से आए सीएचओ टीम के श्री गौरव सक्सेना, श्री कृष्ण कांत, अंजली राजपूत मैम, शिल्पा श्रीवास्तव मैम ने बड़ी ही सरलता से छात्रों का वैक्सीनेशन किया।
प्रधानाचार्य डॉ. के.के. श्रीवास्तव ने अपने संदेश में वैक्सीनेशन टीम का आभार व्यक्त किया।
टीकाकरण के अवसर पर नवीन शाक्य, अतुल श्रीवास्तव, ज्योति प्रधान , पंकज श्रीवास्तव, फेमिदा रजा ,सी.के. कटियार सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
टीकाकरण की सूचना विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार मिश्र ने दी।

Check Also

आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *