यूपी में विधानसभा उपचुनाव लड रहे सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद के खिलाफ मुकदमा

लखनऊ।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे और मिल्कीपुर से विधानसभा उपचुनाव में सपा से उम्मीदवार अजीत प्रसाद के खिलाफ रवि कुमार तिवारी ने केस दर्ज करा दिया है।
दरअसल, तिवारी का आरोप है कि उनका अपहरण किया गया उसके बाद पिटाई की गई। बताया जा रहा है कि एक जमीन के मामले में रवि कुमार तिवारी ने मध्यस्थता की थी। इसमें कमीशन को लेकर कुछ विवाद हो गया है। उसके बाद अजीत प्रसाद ने अपने समर्थक राजू यादव, एक सिपाही और 10 से 15 अज्ञात लोगों के साथ चार पहिया गाड़ी से आए और उनका अपहरण कर लिया उसके बाद उनकी पिटाई की गई उसके बाद तहसील के पास उतार दिया। पीड़ित ने अपने साथ हुई घटना को लेकर नगर कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
वहीं उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दुष्कर्म मामले के आरोपी सपा नेता मोईद खान की मुश्किलें बढ़ने वाली है। इस मामले में पुलिस जल्द ही चार्जशीट दाखिल करेगी। दरअसल, अयोध्या पुलिस ने 50 दिन में आरोप पत्र तैयार किया है। गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की तैयारी चल रही है। मोईद खान का डीएनए भी सैंपल के लिए भेजा जा चुका है। जल्द ही पुलिस इस मामले में चार्जशीट तैयार कर दाखिल कर देगी।

Check Also

आबकारी की संदिग्ध ग्राम-बाग लकूला में दबिश

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *