सीएम योगी ने दलित कार्यकर्ता के घर मकर संक्रांति पर किया भोजन

लखनऊ।( आवाज न्यूज ब्यूरो)  यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति पर गोरखपुर में एक दलित परिवार के साथ भोजन किया। 40 वर्षीय अमृत लाल बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता हैं और सीएम योगी ने उनके घर पर आज मकर सक्रांति के मौके पर जमीन में बैठकर भोजन किया। आज सीएम योगी की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं और सीएम योगी कल ही दिल्ली में बीजेपी की अहम बैठक से वापस लौटे हैं। वहीं पिछले 3-4 दिनों में योगी कैबिनेट के तीन मंत्री समेत एक दर्जन से ज्यादा बीजेपी विधायक पार्टी का साथ छोड़ चुके हैं।
आज भोजन के बाद पत्रकारों से बातचीत में योगी आदित्यनाथ ने कहा, मकर संक्रांति के मौके पर मैं इस अनुसूचित जाति के कार्यकर्ता अमृत लाल भारती और उनके परिवार के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे खिचड़ी खाने के लिए अपने घर आमंत्रित किया है। वह यहां सामाजिक मुद्दों पर काम कर रहे हैं। आज खिचड़ी सहभोज के कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने विकास, समृद्धि और राष्ट्रवाद के अभियान को आगे बढ़ाने, सामाजिक समानता के मंत्र को अपनाते हुए और पीएम मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास’ को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। सीएम योगी ने कहा कि यह कार्यक्रम बाबा साहब के उस संदेश को लोगों तक ले जाने के अभियान के तहत हुआ है।

Check Also

रानी अहिल्याबाई होल्कर ने न्याय प्रिय शासन देकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज किया : प्रदेश उपाध्यक्ष

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आवास विकास कॉलोनी स्थित भाजपा जिला मुख्यालय पर भाजपा के प्रदेश …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *