कोविड19 : जिले में निकले नये कुल 59 मरीज,प्रशासनिक महकमा काबू पाने में जुटा

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) जिले में दिनों-दिन कोविड -19 का दूसरा वैरिंयट ओमीक्रोन तेजी से फैल रहा है। इसी क्रम में बीते कल 63 मरजी मिले थे वहीं आज कुल कोरोना मरीज 59 मरीज मिले है इसमें अकेले शहर में अकेले सबसे ज्यादा करीबन 22 मरीज प्रकाशित हुए है
मिली जानकारी के अनुसार आज शहर के 22 मरीजों सहित कुल 59 मरीज प्रकाश में आये है। जिसमें सबसे पहले तलैया फजल इमाम 4,खतराना 5,अंगूरी बाग 2, बाग कूचां में 2,लोहाई रोड 1,केन्द्रीय विद्यालय 1 सहित कई अन्य जगहों सहित कुल 59 मरीज प्रकाश मंे आये है। हालांकि प्रशासन इस बीच कोराना रोकने हेतु कई प्रयास कर रहा है और जगह-जगह कोरोना के प्रति जागरुकता अभियान चला रहा है।

Check Also

आंबेडकर को अपमानित करने वालों को हमेशा के लिए सत्ता से बाहर कर देगा ‘पीडीए’ : अखिलेश यादव

‘‘अखिलेश की अपील : आइए हम सब मिलकर देश का संविधान और बाबा साहब का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *