बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) समाजवादी पार्टी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने भाजपा और बसपा छोड़कर आये दो दर्जन कार्यकर्ताओ को सोमवार को माला पहनाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवायी। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव ने आये हुये कार्यकर्ताओ को समाजवादी नीतियो से अवगत कराते हुए कहा आज पूरे देश को समाजवादी विचार रखने वाले लोगो की आवश्यकता है क्योकि किसी देश की तरक्की तभी सम्भव है जब वहां के रहने वाले लोगो मे एक दूसरे के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना हो और ये भावना सिर्फ समाजवाद से ही मिल सकती है। इसलिए सभी आये हुये साथियो से अनुरोध है कि वे समाजवादी नीतियो को जन जन तक पहुचाने का काम करे। हम आप लोगो को विश्वास दिलाते है कि आपके मान सम्मान के लिये हम समाजवादी लोग आपके साथ सदैव कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। इस मौके पर भाजपा से आकर सदस्यता ग्रहण करने वाले नन्हे लाल राजपूत, रामजी राजपूत, कृष्ण गोपाल राजपूत, नवीन चन्द्र राजपूत, रामू राजपूत, भगवान दीन राजपूत, सुशील राजपूत, विवेक राजपूत, छविराम राजपूत, मुन्ना राजपूत, सचिन पाल और बसपा से आशिक रजा कुरेशी, ग्यास शेख, अदिति कुरेशी, आकिब कुरेशी, वसीम कुरेशी, आकिल, शोयब, अरमान, फैजान आदि लोग शामिल हुये।
Check Also
सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …