कन्नौज : जिले के 27 केंद्रों पर देंगे 19943 परीक्षार्थी टीईटी परीक्षा

डीएम ने की इंतज़ाम की समीक्षा, दिए कड़े निर्देश

बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) सभी केन्द्र व्यवस्थापक, पर्यवेक्षक, जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने-अपने केन्द्रों में भ्रमण कर शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) की व्यवस्था सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक उपकरण, मोबाइल आदि पूर्ण रूप से वर्जित होगें। परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से नकलविहीन सम्पन्न करायी जाये।यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी 23 जनवरी को आयोजित होने वाली उत्तर प्रदेश, शिक्षक पात्रता परीक्षा की तैयारी का जायजा लेते हुये परीक्षा में लगाये गये सभी जोनल, सेक्ट्रर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, पर्यवेक्षक तथा केन्द्र व्यवस्थापकों को दिये गए। उन्होनें कहा कि जनपद में परीक्षा नकल विहीन तथा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु परीक्षा में लगे सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन निष्ठापूर्वक सम्पन्न करेगें। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि कोषागार से प्रश्नपत्रों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुचाने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की होगी, जिसके साथ पुलिस बल होना अनिवार्य रूप से होगा। कोई भी सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस गार्ड के बिना प्रश्नपत्रों को कोषागार से नही लेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के दूर-दराज परीक्षा केन्द्रों हेतु कोषागार से प्रश्न पत्र पहले संबंधित अधिकारी को दिये जाये। इसके लिये पहले से ही प्रश्न पत्रों को कोषागार में सुरक्षित रखते समय व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाये। उन्होनें कहा कि केन्द्रों पर प्रश्न पत्र खोले जाने के समय पर्यवेक्षक तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टेटिक मजिस्ट्रेट आदि संबंधित अधिकारियों के सम्मुख वीडियोग्राफी कराते हुए ही खोले जाये। सभी केन्द्र व्यवस्थापक अपने-अपने परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा कक्ष में सीसीटीवी कैमरा की भी व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें। उन्होनें परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्राओं की सघन जांच कराने के भी निर्देश देते हुये कहा कि छात्राओं की सघन जांच हेतु महिला पुलिस बल अवश्य लगाया जाये। कोई भी पुरूष छात्राओं की तलाशी नही करेगा।श्री मिश्र द्वारा यह भी बताया गया कि शासनादेश के अनुरूप अभ्यर्थियों को परीक्षा हाल/कक्ष के भीतर प्रवेश पत्र तथा काले बाल प्वाइंट पेन के अलावा किसी भी प्रकार की पाठ्य सामग्री, कैलकुलेटर, रूरल, लाक टेबिल, इलेक्ट्रानिक घड़िया, मुद्रित अथवा लिखित सामग्री, कागज के टुकडे, मोबाइल फोन, पेजर अथवा किसी अन्य प्रकार का उपकरण लाने की अनुमति किसी भी दशा में नहीं होगी एवं परीक्षा में सम्मिलित होने वाले अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र पर निर्धारित वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड किए गए प्रवेश पत्र के साथ अपने ऑनलाइन आवेदन में अंकित पहचान पत्र (ड्राइविंग लाइसेंस, पैन, पासपोर्ट, वोटर आई0डी0 आदि) की मूल प्रति सहित प्रशिक्षण योग्यता के प्रमाण पत्र अथवा किसी भी सेमेस्टर की निर्गत अंक पत्र की मूल प्रति एवं संबंधित प्रशिक्षण संस्थान के रजिस्ट्रार अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा इंटरनेट से प्राप्त अंक पत्र की प्रमाणित प्रति में से कोई एक लाना अनिवार्य होगा। उन्होंने यह भी बताया कि परीक्षा अवधि में परीक्षा कक्षों में चाय, काफी, शीतल पेय आदि ले जाने की अनुमति होगी। उन्होनें यह भी बताया कि परीक्षा की गोपनीयता तथा संवेदनशीलता को बनाये रखने हेतु परीक्षा केन्द्र के आस-पास किसी भी प्रकार की भीड़ एकत्र नही होनी चाहिए तथा परीक्षा केंद्र पर वाहनों को व्यवस्थित रूप से लगाया जाए जिससे मार्ग में कोई मार्ग अवरुद्ध न हो सके। परीक्षा केन्द्र पर केन्द्र व्यवस्थापक, नामित पर्यवेक्षक एंव स्टेटिक मजिस्ट्रेट को भी कैमरायुक्त मोबाइल, स्मार्ट फोन ले जाने की अनुमति नही होगी।बैठक में बताया गया कि आगामी 23 जनवरी को प्रथम पाली में प्रातः 10:00 बजे से अपरान्हन 12:30 बजे तक परीक्षा को शांति एंव नकल विहीन कराये जाने हेतु जनपद में 27 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है तथा 3 जोनल मजिस्ट्रेट, 54 केन्द्र पर्यवेक्षक, के अतिरिक्त 10 स्टेटिक मजिस्ट्रटों की नियुक्त के साथ ही साथ केन्द्र व्यवस्थापक प्रत्येक परीक्षा केन्द्र के अनुरूप एक केन्द्र व्यवस्थापक की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इसी क्रम में द्वितीय पाली में अपरान्हन 02ः30 बजे से 05ः00 बजे तक सम्पन्न होने वाली परीक्षा हेतु 19 परीक्षा केन्द्रो का निर्धारण किया गया है, जिसमें 38 केन्द्र पर्यवेक्षक, 07 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तथा 3 जोनल मजिस्ट्रेटों की नियुक्ति की गई है। उन्होंने बताया कि इस बार जनपद के विभिन्न केंद्रों पर प्रथम पाली में 12133 एवं द्वितीय पाली में 7810, कुल 19943 छात्र छात्राएं उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 में सम्मिलित होंगे।इस दौरान पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा भी शिक्षक पात्रता परीक्षा को शांति एंव कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की व्यवस्था करने के निर्देश देते हुये कहा कि सभी पुलिस बल अपनी-अपनी ड्युटी पर समय से तैनात होकर अपने-अपने दायित्वों का निर्वाहन करेगें। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0), मुख्य विकास अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी आदि संबंधित अधिकारी एंव केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित थे।

Check Also

सपा ने किसान दिवस के रूप मनाई चौधरी चरण सिंह की जयंती,किसानों के हित में लड़ने का लिया संकल्प

फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर चौधरी चरण …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *