कन्नौज : प्रशासन ने हटवाया पाटा नाला के दोनों ओर का अतिक्रमण

बृजेश चतुर्वेदी

कन्नौज।। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर के बींचोबीच से निकले पाटा नाला के किनारों पर लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे। इसकी शिकायत आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। निस्तारण के लिए एसडीएम ने आदेश दिए तो लेखपाल, नगर पालिका और पुलिस टीम ने पहुंच कर अतिक्रमण हटवा दिया।

मामला शहर के कचहरी टोला मोहल्ला स्थित पाटा नाला के किनारे का है। यहां काफी समय से लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे थे। इसकी शिकायत 6 जुलाई को आईजीआरएस पोर्टल पर की गई थी। इस मामले के निस्तारण के लिए एसडीएम सदर ने राजस्व निरीक्षक, नगर पालिका और पुलिस टीम का गठन किया।

तीनों टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जमीन की पैमाइश कराई और फिर जेसीबी चलवाकर अवैध कब्जे हटवा दिए। इसके साथ ही नाला के किनारे सफाई का काम भी किया गया। मामले को लेकर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी श्यामेन्द्र मोहन चौधरी ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर कार्रवाई की गई है।

सरायमीरा में नाले किनारों पर बन गई बिल्डिंगें सरायमीरा में रेलवे स्टेशन की पार्किंग के पास नगर पालिका की खाली जगह पड़ी है। इस पर धीरे-धीरे अवैध कब्जे हो रहे हैं। यहां पहले तालाब था, जिसके बाद एक किनारे पर थोड़ी जगह छोड़कर नगर पालिका ने जल निकासी के लिए नाला बनवा दिया था। इसके दूसरी तरफ नगर पालिका की जमीनों पर अवैध कब्जा कर अतिक्रमणकारियों ने मकान और दुकानें लीं, जबकि दूसरी तरफ नगर पालिका की मार्केट प्रस्तावित हैं। यहां तेजी से होते अतिक्रमण की किसी को भनक तक नहीं है।

Check Also

कन्नौज : आयुष्मान कार्ड की खराब प्रगति पर डीएम हुए खफा, अलग से होगी बैठक

बृजेश चतुर्वेदी कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो)।  जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *