फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव बीजेपी में शामिल हो गई हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। इस मौके पर अपर्णा यादव ने कहा कि मैं बीजेपी की विचारधारा से हमेशा से प्रभावित रही हूं। यादव ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत सभी पदाधिकारियों का धन्यावाद करती हूं। मेरी क्षमता के अनुसार जो भी कार्य होंगे मैं करुंगी। उन्होंने यह भी कहा, मेरे लिए राष्ट्रधर्म सबसे ऊपर है और अब मैं राष्ट्र का काम करने जा रही हूं।
