ग्रामीणों को दी शांतिपूर्ण मतदान की हिदायत, पुलिस को शराब और अवैध असलाह बरामदगी के निर्देश
बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों पर कड़ी निगरानी रखी जाए। निर्वाचन में कोविड नियमों का पालन शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार से शांतिभंग करने वालों के इरादों पर तीक्ष्ण नज़र रखी जाए तथा पुष्टि होने की दशा में कठोर कार्यवाही की जाए। यह निर्देश आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के अतिसंवेदनशील व संवेदनशील क्षेत्रों के बूथों का औचक निरीक्षण कर उपस्थित ग्राम वासियों को दिए। उन्होंने ऋषि भूमि इण्टर कालेज, सौरिख, उच्च प्राथमिक विद्यालय नेकपुर, हसेरन, कंपोजिट विद्यालय खानपुर, सौरिख, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरिआमऊ हसेरन एवं प्राथमिक विद्यालय उद्यमपुर, हसेरन में मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जनपद में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के संबंध में जानकारी देते हुए अवैध असलाह पकड़ने और लाइसेंसी असलाह जमा कराये जाने, शराब के वितरण को रोके जाने, कच्ची शराब के वितरण पर कड़ी कार्यवाही एवं कोविड 19 के नियमों का शत प्रतिशत अनुपालन किये जाने सहित मतदान में किसी प्रकार की अनुशासनहीनता न किये जाने के दृष्टिगत कड़ी चतावनी भी दी कि कोई भी अनैतिक गतिविधि पाए जाने पर संबंधित व उनके सहयोगियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की जाए। श्री मिश्र ने वहां उपस्थित जनता से पूर्व में गठित घटना के संबंध में जानकारी ली एवं शांतिभंग न किये जाने हेतु हिदायत देते हुए सभी को बताया कि किसी भी प्रकार से अनैतिक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने की दशा में कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कोरोना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व के कोरोना वायरस के स्ट्रैंड में बदलाव होने के कारण यह वायरस पूर्व से अत्यधिक गंभीर तो नही है पर फैलने की तीव्रता और अधिक है, अतः सभी सतर्क रहते हुए मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित करें एवं 2 मिनट तक हाथ अवश्य धोयें एवं कोविड नियमों का अनुपालन शतप्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की वारदात होने पर उस स्थान के व्यक्तियों की छवि भी खराब होती है।इसी क्रम में उन्होंने विभिन्न विद्यालयों में संचालित टीकाकरण कैम्प का निरीक्षण किया जहां टीम तो तैनात थी एवं विद्यालय के शिक्षकों द्वारा फ़ोन के माध्यम से बच्चों को बुलाकर टीकाकरण कराया जा रहा था।निरीक्षण के दौरान संबंधित थानाध्यक्ष, कोतवाली प्रभारी उपस्थित थे।