फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) शहर कोतवाली क्षेत्र के ठंडी सड़क नवभारत सभा भवन के निकट ट्रैक्टर को ओवर टेक करनें के चक्कर में बाइक पोल से टकराने में दो छात्र घायल हो गये, उन्हें उपचार के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया। जहाँ एक को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नुनहाई निवासी 15 वर्षीय आयुष पुत्र नरेंद्र पाल सुबह बाइक से अपने साथी शहर के पलरिया निवासी 16 वर्षीय शिवा राठौर पुत्र प्रमोद के साथ जा रहा था। ठंडी सड़क नवभारत सभा भवन के निकट ट्रैक्टर को ओवर टेक करने के चक्कर में बाइक पोल से टकरा गयी,जिससे दोनों घायल हो गये। दोनों को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया,जहाँ आयुष को डॉ. भानु प्रताप सिंह नें मृत घोषित कर दिया। माँ ममता का रो-रो कर बुराहाल हो गया। मृतक कक्षा 9 का छात्र था।
Check Also
आबकारी ने चलाया छापेमारी अभियान
फर्रुखाबाद। (आवाज न्यूज ब्यूरो) आबकारी आयुक्त, उ0प्र0 के आदेश एवं जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक फर्रूखाबाद …