बृजेश चतुर्वेदी
कन्नौज।(आवाज न्यूज ब्यूरो) जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस 2025 के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने कहा कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 24-26 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस समारोह पूर्वक आयोजित किया जायेगा। “उत्तर प्रदेश दिवस-2025 की थीम, विकास व विरासत, प्रगति पथ पर उत्तर प्रदेश“ रहेगी। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती, 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती, 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस, 25 जनवरी को राष्ट्रीय पर्यटन/मतदाता जागरूकता दिवस तथा 26 जनवरी को गणतन्त्र दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होगेें। प्रमुख तिथियों में होने वाले कार्यक्रमों का माइक्रोप्लान प्रत्येक दशा में तैयार कर लिये जाये।
उन्होने कहा कि उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति हमारी पहचान के अंतर्गत संस्कृति उत्सव 2024-25 का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आयोजन के संबंध में संबंधित कलाकार द्वारा संस्कृति विभाग की वेबसाइट (www.upculture.up.nic.in) के माध्यम से पंजीकरण की कार्यवाही कराकर सांस्कृतिक प्रोग्राम में भाग लिया जा सकता है। जो कलाकार जिस जनपद से संबंधित है उसे उक्त जनपद से ही कार्यक्रम में प्रतिभाग किया जाना होगा तथा निर्णायक मंडल के स्तर से चयनित 3 कलाकारों को मंडल स्तर पर अपने कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जानी होगी तथा मंडल स्तर चयनित कलाकारों को लखनऊ में कार्यक्रम दिनांक 18 से 20 जनवरी में कार्यक्रम कराया जायेगा। अंतिम रूप से चयनित कलाकारों को दिनांक 24 से 26 जनवरी में लखनऊ में सम्मानित कर पुरूस्कार दिया जाएगा।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चौधरी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) आशीष कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक देवेन्द्र सिंह, जिला विकास अधिकारी नरेन्द्र देव द्विवेदी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।