फर्रुखाबाद।(आवाज न्यूज ब्यूरो) विधानसभा चुनाव के बीच आज शहर के आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय में जिला महासचिव मंदीप यादव के नेतृत्व मेें समाजवादी चिंतक एवं दार्शनिक श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि मनाई गई। जहां सपाईयों ने जनेश्वर मिश्र के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनकों नमन करते हुए अपने-अपने विचारों को रखा।
इस अवसर पर जिला महासचिव मंदीप यादव ने कहा कि जनेश्वर मिश्र समाजवादी चिंतक थे। हम और पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी उनके पदचिन्हों एंव विचारों पर चलकर 2022 में दमनकारी भाजपा सरकार को उखाड़ कर अखिलेश को प्रचण्ड बहुमत के साथ मुख्यमंत्री बनायेगें।
कार्यक्रम के दौरान कोषाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा,कश्मीर सिंह यादव,जिला सचिव रोहित शाक्य,जिला सचिव पंकज यादव,गौरव यादव अजय जिला उपाध्यक्ष युव जनसभा अनुपम प्रजापति,मीडिया प्रभारी इलियास मंसूरी आदि उपस्थित रहे।
